लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ द्वारा शनिवार को फन फन मॉल में देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ के उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) डा. सी.एन.के. प्रसाद ने किया।

इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट विकास कुमार, कमांडेंट (संचार) बपी दास, उप-कमांडेंट (संचार) राजकुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) सुनील कुमार सहित बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक संध्या में एसएसबी बैंड दल के जोश और भावनाओं से भरी देशभक्ति की धुनों की गूंज से पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया। प्रत्येक स्वर और ताल ने न केवल श्रोताओं के हृदय को स्पंदित किया, बल्कि सैनिकों के अनुशासन, समर्पण और त्याग का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने एसएसबी बैंड की प्रस्तुतियों को जोरदार तालियों से सराहा और एक स्वर में देश की स्वतंत्रता, अखंडता एवं गरिमा की रक्षा का संकल्प लिया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal