- गलियों में घूमे विधायक, लोगों से की मुलाकात, समस्याओं से हुए रूबरू
- समाधान दें नहीं तो होगी कार्यवाही : डा. नीरज बोरा
लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा / टेलीस्कोप टुडे)। उफनाते सीवर, बजबजाती नालियां, मुख्य मार्ग पर अस्थाई कूड़ा पड़ाव घर, जगह जगह व्याप्त गंदगी। कुछ ऐसा ही नजारा भारतेंदु हरिशचंद्र वार्ड के सेक्टर – “ए” सीतापुर रोड योजना कालोनी और पल्टन छावनी में देखने को मिला। बीते कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों पर रविवार सुबह औचक निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा यह नजारा देख भड़क उठे।

उन्होंने साथ में मौजूद नगर निगम, जलकल विभाग और सुएज इंडिया के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी।
नगर निगम के जिम्मेदारों से बोले विधायक, क्या आपको बदबू नहीं आ रही है…
विधायक डा. नीरज बोरा ने निरीक्षण की शुरुआत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से मड़ियांव पुल की ओर जाने वाले सर्विस लेन से की। इस दौरान वहां बने अस्थाई कूड़ा पड़ाव घर से पूरे सड़क पर फैली गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई।

उन्होंने साथ में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों से पूछा कि क्या आपको बदबू नहीं आ रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वहां नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा डंप किया जाता है। जिससे व्याप्त भीषण गंदगी और बदबू के चलते उधर से निकलना दूभर हो गया है। जिस पर विधायक ने तत्काल अस्थाई कूड़ा पड़ाव घर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किए जाने के निर्देश साथ में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

यहां सफाई नहीं होती है क्या…
सर्विस लेन से फेस – “टू” सेक्टर – “ए” सीतापुर रोड योजना कालोनी में प्रवेश करते ही अजंता टेलर के पास नालियों के आसपास कूड़ा व झाड़ियां देख विधायक ने नाराजगी जताई। यह नजारा देख उन्होंने कहा कि यहां सफाई नहीं होती है क्या। हालांकि नगर निगम के जिम्मेदारों ने तर्क दिया कि यहां क्षेत्र में नियमित सफाई होती है। जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा था।

वही पल्टन छावनी ढाल के पास बजबजाता नाला देख विधायक भड़क उठे। स्थानीय निवासियों ने भी सफाई न होने की शिकायत की। जिस पर विधायक ने जोनल सेनेटरी अफसर जितेंद्र गांधी और SFI प्रमोद गौतम को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पूछा कि बीते दिनों निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई के निर्देश दिए थे फिर भी कार्य क्यों नहीं हुआ। विधायक ने लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

लाओ फावड़ा मै करता हूं सफाई…
निरीक्षण के दौरान जब विधायक डा. नीरज बोरा पल्टन छावनी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने क्षेत्र में नियमित सफाई न होने की शिकायत की। जिस पर विधायक ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई और बोले, लाओ फावड़ा मै सफाई करता हूं।
कालोनी में जगह जगह सड़कों पर सीवर उफनाता देख विधायक का पारा हाई
निरीक्षण के दौरान कालोनी में जगह जगह सड़कों पर बहता सीवर देख विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई और जल्द से समस्या का समाधान किए जाने के निर्देश दिए। स्थानीय निवासी एस.के. दुबे का कहना था कि उन्होंने कई बार सुएज इंडिया में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन हर बार समस्या का समाधान किए बिना ही निस्तारित किए जाने की रिपोर्ट लगा दी जाती है।

वही रामलीला पार्क के आसपास भी स्थानीय निवासियों निवासियों ने विधायक को सीवर जाम के चलते हो रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए उससे निजात दिलाने की मांग की। सुमन सिंह सहित कई महिलाओं का कहना था कि काफी दिनों से सीवर की सफाई न होने के कारण घर के बाथरूम में भी सीवर का गंदा पानी भरा है।

यही नहीं स्थानीय निवासियों ने विधायक को घर के अंदर ले जाकर भी समस्या दिखाई। जिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने साथ में मौजूद सुएज इंडिया के अधिकारियों को फटकार लगाई और शीघ्र समस्या दूर किए जाने के निर्देश दिए। विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि वह दस दिन बाद वह पुनः निरीक्षण करेंगे और यदि समस्या दिखी तो लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

8 माह पूर्व बनी पुलिया क्षतिग्रस्त, दिए जांच के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कैलाश यादव पार्क के गेट के सामने पार्षद निधि से 8 माह पूर्व नाली पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने साथ में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्माण कार्य का आदिट कराए जाने और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने के निर्देश दिए।
प्लॉट मालिक को नोटिस जारी करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान पल्टन छावनी में अनस मेडिकल के सामने खाली पड़े प्लॉट पर गंदगी दिखी। दुकानदारों ने बताया कि वहां स्थानीय निवासी कूड़ा डालते हैं। जिसपर विधायक ने प्लॉट मालिक को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

करीब डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान विधायक डा. नीरज बोरा क्षेत्र की गलियों में घूमे और लोगों से मुलाकात कर समस्याओं से भी रूबरू हुए। विधायक डा. नीरज बोरा ने कैलाश यादव पार्क की मरम्मत और सौंदर्यीकरण किए जाने के भी निर्देश दिए। वहीं कालोनीवासियों ने कैलाश यादव पार्क में अराजक तत्वों के जमावड़े की भी शिकायत की। जिस पर विधायक ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिशासी अभियंता संजय पाण्डेय, सहायक अभियंता विनोद पाठक, जल निगम के अधिशासी अभियन्ता दिव्यांशु, जलकल के अधिशासी अभियन्ता प्रदीप यादव, सुएज के जोनल इंचार्ज संजीव शाही, नेटवर्क मैनेजर रजनीश शर्मा, नगर निगम के उद्यान अधीक्षक गंगाराम गौतम के अतिरिक्त स्थानीय पार्षद मान सिंह यादव, पूर्व पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय व रुपाली गुप्ता, संजय तिवारी, संजय समीर मिश्रा, अमित सिंह चौहान, अक्षय मिश्रा लालू, धनराज मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, रामअनुज तिवारी, संजीव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।