Monday , July 28 2025

लखनऊ उत्तर : ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ में उमड़ी भीड़, योजनाओं की ली जानकारी

भाजपा सरकार ने बनाया सुशासन का कीर्तिमान : डा. नीरज बोरा

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जनता की समस्याओं का निस्तारण करने और केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में सेवा शिविर लगाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में बजरंग ट्रेडर्स के निकट विश्लेष्श सदन में टीम डा. नीरज बोरा द्वारा ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस मौके पर विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुशासन का कीर्तिमान बनाया है। योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंच रहा है। एक समय था कि देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि केन्द्र से चला एक रुपया जनता तक आते आते पन्द्रह पैसे ही पहुंचता था किन्तु आज नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में पैसा शत प्रतिशत सीधे लाभार्थी तक पहुंच रहा है।

शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन भी किया। विधायक डा. नीरज बोरा ने मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। इस दौरान नगर निगम, जलकल से सम्बन्धित अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं और उनका शीघ्र निस्तारण कराने को कहा। 

शिविर में 30 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के 55 आवेदन किये गये। आठ परिवारों ने राशन कार्ड का आवेदन किया। माटी कला बोर्ड की योजना के तहत दस आवेदन प्राप्त हुए। दो लोगों के लेबर कार्ड बने और आवास योजना का एक आवेदन प्राप्त हुआ। इसी तरह कन्या सुमंगला योजना के पांच तथा पेंशन से सम्बन्धित दो आवेदन हुए। इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु संचालित योजना, आवास योजना आदि के साथ ही समाज कल्याण विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। 

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद प्रियंका बाजपेयी, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, सुनील सिंह, नम्रता सिंह श्रीनेत, टीम कोआर्डिनेटर नैमिष सोनी, नितिन शर्मा, राहुल, हिमांशु, अमित, अंकित, अम्बरीश शुभम, विशाल गुप्ता के साथ ही समाज कल्याण विभाग से अशोक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक आरएन मिश्रा, जिला उद्योग कार्यालय से संदीप कुमार, खादी ग्रामोद्योग विभाग से सतीश चन्द्र गुप्ता, जिला दिव्यांगजन कार्यालय से अफसर हुसैन, सीएससी से आकाश, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, नगर निगम से जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, जोनल सेनेटरी आफिसर जितेन्द्र गांधी, जलकल के अधिशासी अभियन्ता प्रदीप यादव, कनिष्ठ अभियन्ता अरुण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।