- विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर बनना जरूरी : प्रो0 जेपी पाण्डेय
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग और आइबीएम की ओर से आयोजित ऑनलाइन इंटर्नशिप के प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। छात्रों को 60 घंटे का प्रोजेक्ट बेस्ड एक्सपेरिमेंटल लर्निंग वर्चुअल इंटर्नशिप 2025 कराया गया।
इंटर्नशिप को 900 छात्रों ने पूरा किया है. इस दौरान छात्रों को नई तकनीकी जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन, गिट हब आदि का प्रशिक्षण इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने दिया। इंटर्नशिप में छात्रों से विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट वर्क भी बनवाये गये। जिसका विशेषज्ञों ने मूल्यांकन किया। इंटर्नशिप के बाद सभी छात्रों को कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिना नई तकनीकी को जाने आगे बढ़ना संभव नहीं है। आज हर क्षेत्र में तकनीकी का दौर है। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है। इसलिए छात्रों को ऐसी तकनीकी के बारे में न केवल जानना है बल्कि कार्य भी करना सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को आत्मनिर्भरता से ही पूरा किया जा सकता है। हमें तकनीकी से लेकर उत्पादन, नवाचार में आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा।
हाल के युद्धों का जिक्र करते हुए बताया कि अब युद्ध मैदान में नहीं लड़े जा रहे हैं बल्कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सीधे दूसरे देशों में हमले हो रहे हैं। इसलिए हमें अपनी तैयारी को पुख्ता करनी होगी। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी।
डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव ने इंटर्नशिप पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के इंटर्नशिप छात्रों को भविष्य में काफी फायदा देंगे। डीन यूजी प्रो0 अनुराग त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किया। इस मौके पर एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, आई बी एम से मार्केटिंग हेड गगन अग्रवाल, रोबिन त्यागी, प्रतिभा शुक्ला, अनुराग चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।