Sunday , August 31 2025

कायस्थ समाज ने महापौर को दी बधाई

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कायस्थ समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार के नेतृत्व में विशेष प्रतिनिधिमंडल ने महापौर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है। जिसमें महापौर ने भी अहम भूमिका निभाई है।

प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार, लखनऊ खण्ड स्नातक प्रत्याशी प्रोफेसर आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष महिला सुनीता श्रीवास्तव ने पटका, पुष्पगुच्छ व पौधा देकर महापौर को सम्मानित किया। 

इस दौरान आलोक भटनागर, संजय श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, मुनेन्द्र श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, शरद श्रीवास्तव, नीलेश मृदुल, आलोक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र निगम भी मौजूद रहे।