Monday , July 21 2025

मंगल पाण्डे बने धर्म और देश की आवाज : डा. नीरज बोरा

जयन्ती पर याद किये गये सत्तावनी क्रान्ति के महानायक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतेंदु हरिशचंद्र वार्ड के अंतर्गत सेक्टर – “क्यू” चौराहे पर स्थित मंगल पाण्डे पार्क में सत्तावनी क्रान्ति के महानायक शहीद मंगल पांडे की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। विधायक डा. नीरज बोरा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति भी दी।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि अंग्रेजी शासन के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले मंगल पाण्डे ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को प्रज्ज्वलित किया तथा धर्म व देश रक्षा की आवाज बने। उन्होंने कहा कि पार्क में मंगल पाण्डेय की मूर्ति को लगे कई वर्ष हो चुके हैं। प्रायः प्रत्येक वार्ड में किसी न किसी महापुरुष की मूर्ति स्थापित की गई है।

उन्होंने बताया कि पुराने लखनऊ में घंटाघर के पास एलडीए ने जो फ्रेगरेंस पार्क बनाया है, उसका नामकरण लाला लाजपत राय के नाम पर किये जाने तथा वहां लाला लाजपत राय और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगवाये जाने का अनुरोध मैंने मुख्यमंत्री से किया है। 

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि हमारे लिए जिस तरह होली, दीपावली, विजया दशमी सहित अन्य त्योहारों का महत्व है उसी तरह महापुरुषों की जयंती भी धूमधाम से मनाई जानी चाहिए। इस दौरान भाजपा लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव, पूर्व पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय आदि ने भी अपने विचार रखे। संचालन शशिकान्त पाण्डेय ने किया। 

सूचना विभाग की ओर से दलनेता संतोष सिंह ने साथी कलाकारों लालधर, अन्नू, अंगद, प्रांजलि पटेल, आरोही साहनी, राकेश कुमार, मनोहर कुमार के साथ “जो कुछ पवली, शहीदन से पवली, बहुत पवली…”, “जाके समाधि पर शहीदन के माला फूल चढ़ाइब हो…” जैसे देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व पार्षद कैलाश यादव, अवधेश सिंह, सतीश वर्मा, सुदर्शन कटियार, रमन निगम, शैलेन्द्र मौर्य, चन्द्रशेखर गुप्ता, सौरभ वाल्मीकि, संजय तिवारी, राकेश पाण्डे, सत्येंद्र सिंह, नैमिष सोनी, माला निगम, लक्ष्मी कश्यप, एके त्रिपाठी, जानकीशरण शुक्ला, बीएन मिश्रा, दिनेश शुक्ला, आशुतोष सिंह, अतुल मिश्रा, रामअनुज तिवारी, सुरेश तिवारी, संजीव तिवारी, ललित शुक्ला, सीके वर्मा, अमित सोनकर सहित स्थानीय जन मौजूद रहे।