लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत की अग्रणी इंटीग्रेटेड पावर जनरेशन कंपनियों में से एक हिंदुस्तान पावर ने आज क्लीन एनर्जी समिट 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 435 एमडब्ल्यूपी सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है। ‘उत्तर प्रदेश- पावरिंग अ यूएसडी 1 ट्रिलियन एनर्जी इकोनोमी थ्रू रीन्युएबल एनर्जी’ विषय पर आधारित सम्मेलन का आयोजन कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), नर्दन रीजन द्वारा उत्तर प्रदेश न्यू एण्ड रीन्युएबल एनर्जी डेवलपमेन्ट एजेंसी (यूपीनेडा) के सहयोग से लखनऊ में किया गया।
435 एमडब्ल्यूपी सोलर पावर प्रोजेक्ट प्रदेश के लिए बड़ा कदम है जो 2026-27 तक 22,000 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंचने के उत्तर प्रदेश के लक्ष्यों में योगदान देगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अप्रैल 2025 में निष्पक्ष एवं प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से सौंपी गई यह परियोजना अगले 25 सालों के लिए राज्य को स्वच्छ विद्युत की आपूर्ति करेगी। हरित ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए अलावा इस पहल से स्थानीय समुदाय को नौकरियों के अवसर मिलेंगे, साथ ही क्षेत्र में स्थायी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
रतुल पुरी (चेयरमैन, हिंदुस्तान पावर) ने कहा, ‘‘अब ललितपुर प्रोजेक्ट का कार्यालय खुल चुका है और हमारी टीमें काम शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। इस सोलर पहल के साथ आगे बढ़ते हुए हम स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रयासरत हैं।’ ‘हम ऐसी भरोसेमंद हरित ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो न सिर्फ घरों एवं कारोबारों को रौशन करे बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, एवं सशक्त भविष्य के निर्माण में भी योगदान दे।’
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट शुरू होने के साथ, हिंदुस्तान पावर मोबिलाइज़ेशन एक्टिविटीज़ शुरू करेगी। जिसमें साईट का विकास, कार्यबल को सक्रियता से शामिल करना तथा हितधारकों के साथ तालमेल शामिल है। ललितपुर सोलर प्रोजेक्ट देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के हिंदुस्तान पावर के प्रयासों में मुख्य कदम है, जो दीर्घकालिक साझेदारियों और समय पर परियोजना की डिलीवरी देने की कंपनी की प्रतिद्धता को दर्शाता है। यह पहल 5 गीगावॉट हरित ऊर्जा पोर्टफोलियो तक पहुंचने के कंपनी के लक्ष्यों में सहयोग प्रदान कर स्थायी विद्युत स्रोतों की ओर देश के रूपान्तरण में योगदान देगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal