Tuesday , July 1 2025

पर्वतीय महापरिषद : ‘योगाभ्यास’ संग ‘योगासन एवं प्राणायाम’ विषय पर हुई विचार गोष्ठी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद उप्र के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर में ‘योगाभ्यास’ किया गया। साथ ‘योगासन एवं प्राणायाम’ विषय पर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महेन्द्र सिंह रावत एवं सुदीप जोशी के नेतृत्व में योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।

महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को योगासन, प्राणायाम के प्रचार-प्रसार एवं स्वास्थ्य जागरूकता हेतु मनाना आवयश्क है। महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम पर्वतीय महापरिषद द्वारा समय-समय पर कराए जाते हैं तथा लोगों को प्राकृतिक जीवन शैली एवं शुद्व खान-पान के प्रति जागरूक किया जाता है। योग शिविर में पद्मासन, सूर्य नमस्कार, मयूरासन, धनुरासन सहित अनेक प्रकार के योगासन व प्राणायाम कराए गए तथा उनसे होने वाले लाभों को भी बताया गया।

योग शिविर में पर्वतीय महापरिषद के संयोजक, केएन चंदोला, हरीश काण्डपाल, केएन पाण्डेय, बिशन दत्त जोशी, जीडी भट्ट, रमेश चन्द्र उपाध्याय, गोविन्द सिंह बोरा, शंकर पाण्डेय, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, नरेन्द्र सिंह फर्त्याल, गोपाल सिंह गैलाकोटी, मंजू शर्मा पडेलिया, चित्रा काण्डपाल, हेमंत सिंह, गड़िया, नरेन्द्र फर्त्याल, बलवंत वाँणगी, रमेश चन्द्र सनवाल, आनन्द सिंह कपकोटी, नन्दा रावत, रीमा वाँणगी, आनन्द सिंह भण्डारी, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, नवीन सिंह बिष्ट, वीरेन्द्र आर्या, उमेद सिंह देउपा, राधिका बोरा, अमित अवस्थी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।