लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर शाखा में इन्टरमीडिएट के 285 मेरीटोरियस एवं डिस्टिंक्शन मार्कस प्राप्त करने वाले मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद दुर्गेश एन सिंह (डीजीएम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ) ने मेधावियों को विशिष्ट पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि “किताब ऐसा मित्र है जो कभी आपको धोखा नहीं देगा, उसे फोकस में रखें। डेडीकेशन, एकाग्रचितता और कठिन परिश्रम से किया गया कार्य सफलता की ओर ले जाता है। हार्ड वर्क का कोई शॉर्टकट नहीं होता।”

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्य भगवती भंडारी, उप प्रधानाचार्य अनीता मौर्या, इंचार्जेस एवं सीनियर कक्षाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।