Thursday , August 21 2025

लखनऊ में खुला JUICY COUTURE का पहला एक्सक्लूसिव स्टोर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लॉस एंजेलेस की मशहूर ग्लोबल फैशन ब्रांड ज्यूसी कुट्योर ने भारत में अपने पहले एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर की शुरुआत लखनऊ से की है। फीनिक्स पलासियो मॉल में खुले इस स्टोर में फैशनप्रेमियों को ब्रांड की पहचान माने जाने वाले ग्लैमरस और बोल्ड स्टाइल का पूरा अनुभव मिलेगा।

ब्रांड का यह स्टोर खासतौर पर फैशन फॉरवर्ड उपभोक्ता के लिए तैयार किया गया है। यहां वेलोर सूट्स, लिंजरी, हैंडबैग्स, हेयर एक्सेसरीज़, लगेज और अन्य लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की रेंज उपलब्ध है।

स्टोर लॉन्च के मौके पर वाइन और चीज़ इवेंट और एक फैशन शो का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के फैशन इंफ्लुएंसर, सोशल मीडिया सितारे और लोकल सेलेब्रिटीज़ शामिल हुए।

ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नबेंदु चक्रवर्ती ने कहा, “ज्यूसी कुट्योर को भारत की रॉयल तहज़ीब वाले शहर लखनऊ में लाना हमारे लिए गर्व का विषय है। यह लॉन्च हमारी रणनीतिक योजना का हिस्सा है, जिसके तहत हम अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द दिल्ली, बंगलौर, मुंबई सहित देश के प्रमुख शहरों में स्टोर लांच होंगे।”

यह लॉन्च ज्यूसी कुट्योर के भारत में चित्रांगदा सिंह और अलाना पांडे जैसी हस्तियों के साथ पहले के प्रसिद्ध सहयोगों के साथ-साथ हाउसफुल 5 शोकेस के बाद हुआ है। जो भारतीय दर्शकों के बीच ब्रांड की प्रीमियम और ग्लैमरस अपील को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।

ज्यूसी कुट्योर की यह एंट्री ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड और ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप के सहयोग से हुई है, जो भारत में फैशन और ट्रैवल गियर के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।