लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सह आचार्य डॉ. सौरभ मालवीय को पत्रकारिता विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. सौरभ मालवीय हिंदी पत्रकारिता एवम् साहित्य के सुपरिचित हस्ताक्षर हैं। उनका जन्म उत्तर-प्रदेश के देवरिया जनपद के ग्राम पटनेजी में हुआ।
उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से प्रसारण पत्रकारिता में स्नातकोत्तर एवं “सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और मीडिया” विषय पर पीएचडी शोध उपाधि प्राप्त किया है। डॉ. मालवीय का वैचारिक धरातल सुस्पष्ट है। वह देश भर की विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं एवं में समसामयिक मुद्दों पर तार्किक लेखन करते हैं। ज्वलंत एवं राजनीतिक विषयों पर वह प्रायः टीवी चर्चाओं में अपने विचार रखते हुए देखे जाते हैं।
उनकी प्रकाशित पुस्तकें, राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी, विकास के पथ पर भारत, राष्ट्रवाद और मीडिया, भारत बोध, अंत्योदय को साकार करता उत्तर प्रदेश, भारतीय राजनीति के महानायक नरेन्द्र मोदी और हिंदी पत्रकारिता के स्वर्णिम हस्ताक्षर है।
उनको उत्कृष्ट कार्य एवं लेखन हेतु अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें विष्णु प्रभाकर पत्रकारिता सम्मान, प्रवक्ता डॉट कॉम लेखक सम्मान, लखनऊ रत्न सम्मान, अटल बिहारी वाजपेयी संवाद सम्मान, अटल श्री सम्मान, सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान, पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान आदि सम्मिलित है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal