Monday , September 29 2025

मेदांता : देशव्यापी सीपीआर प्रशिक्षण में निभा रहा अहम भूमिका

  • विभिन्न पुलिस थानों में फर्स्ट एड किट का हुआ वितरण
  • जीवनरक्षा में यह ट्रेनिंग प्रोग्राम निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वर्ल्ड इमरजेंसी मेडिसिन डे के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल द्वारा ‘सीपीआर फर्स्ट एड नेशन वाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम’ आयोजित किया गया। 24 घंटे का यह प्रशिक्षण अभियान देशभर के 16 शहरों में एक साथ आयोजित किया गया, जिसमें 1,000 से अधिक प्रशिक्षकों (कैप्टन्स) ने सीपीआर और प्राथमिक उपचार की जानकारी आम लोगों को दी। इसके साथ ही विभिन्न पुलिस थानों में प्राथमिक चिकित्सा किट का वितरण भी किया गया।

इस राष्ट्रीय पहल का उद्देश्य था जनता को आपातकालीन स्थितियों में सशक्त बनाना ताकि वह त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दे सकें। लखनऊ में भी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और जीवनरक्षक तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस मौके पर मेदांता लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि सीपीआर और फर्स्ट एड जैसे कौशल हर नागरिक के लिए आवश्यक हैं। जब तक चिकित्सा सहायता पहुंचे, तब तक यदि कोई व्यक्ति सही कदम उठाए तो जीवन बचाना संभव हो सकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जीवनरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।

मेदांता लखनऊ के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि मेडिकल इमरजेंसी के दौरान आम व्यक्ति घबराए नहीं बल्कि प्रशिक्षित होकर जीवन बचाने में सक्रिय भूमिका निभाए। इस दिशा में यह प्रशिक्षण अभियान मानवहित एक बड़ा कदम है।