Saturday , May 24 2025

बीबीडीयू 90.8 एफएम द्वारा योग बंधन का शुभांरभ 


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय- योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ के अंतर्गत बी.बी.डी.यू. 90.8 एफ.एम. सामुदायिक रेडियो स्टेशन के द्वारा 21 मई से 21 जून 2025 तक चलाए जा रहे योग पर विशेष कार्यक्रम “योग बंधन” का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य जन मानस मे योग के प्रति जागरूकता का प्रसार करना है। ताकि एक स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सके।

इस संकल्प के अंतर्गत कार्यक्रम योग बंधन का शुभारंभ आचार्य डॉ. यश पराशर एवं डॉ. मालविका बाजपेई के संग रेडियो साक्षात्कार के माध्यम से हुआ। इस अवसर पर युवाओं में योग के प्रति जागरूकता और बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओ के निराकरण में योग का प्रभावी योगदान, योग का सभी उम्र के व्यक्तियों के जीवन शैली में सकारात्मक स्थान, योग से युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर, जैसे विशेष बिन्दुओं पर आर.जे. निहारिका और आर.जे. अभिषेक ने विशेष अतिथि आचार्य डॉ. यश पाराशर एवं डॉ. मालविका बाजपेई के संग चर्चा की गई। इसके उपरांत बी.बी.डी.यू. विश्वविध्यालय के प्रो. वॉइस चांसलर प्रो. (डॉ) सतीश चन्द्र शर्मा एवम डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. (डॉ) सैयद कामिल रिजवी ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।