Thursday , August 21 2025

लीड स्टूडेंट्स ने CBSE हाईस्कूल परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन

आरपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल और हाई-टेक पब्लिक स्कूल के छात्र शामिल

उन्नाव (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के अपने मिशन के तहत लीड ग्रुप ने 2025 की सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में अपने छात्रों के शानदार प्रदर्शन की घोषणा की। टियर 2 और टियर 3 शहरों के लीड स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय औसत से डेढ़ गुना बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष 125 लीड छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो कि राष्ट्रीय औसत का 1.5 गुना है। कुल 32 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो राष्ट्रीय औसत से दो गुना बेहतर है।

इसी क्रम में उन्नाव जिले में लीड कक्षा 10 टॉपर्स में आरपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की सिमरन यादव (97 प्रतिशत), रिचा मिश्रा (96 प्रतिशत), प्रतिका सिंह (92 प्रतिशत) हाई-टेक पब्लिक स्कूल के ऋषभ सविता (91 प्रतिशत) शामिल रहे।

लीड ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक, सुमीत मेहता ने कहाकि हमारे छात्रों के सीबीएसई कक्षा 10 के शानदार परिणाम यह स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा किसी विशेष स्थान या पृष्ठभूमि की मोहताज नहीं है। हमारे छात्रों के ये परिणाम न केवल उनकी अकादमिक सफलता का प्रतीक हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि लीड भारत के पिछड़े क्षेत्रों में कैसे बदलाव ला रहा है।

आरपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संस्थापक अशोक सैनी ने कहा, “हम अपने सभी छात्रों पर गर्व करते हैं जिन्होंने 2025 की सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह परिणाम न केवल उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण हैं, बल्कि लीड द्वारा प्रदान की गई शैक्षणिक सहायता और मार्गदर्शन का भी परिणाम हैं। लीड के कठोर कक्षा 10 कार्यक्रम में नियमित अभ्यास और समय पर रिमेडियल सहायता पर बल दिया गया है। इस वजह से हमारे छात्रों की विषयों में समझ गहरी हुई है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।”