Thursday , May 15 2025

गोदरेज डीईआई लैब और वेस्टलैंड बुक्स ने लांच की ‘क्विअर डायरेक्शन्स’ पब्लिशिंग इम्प्रिंट

  • इस वर्ष नॉन-फिक्शन साहित्य, कविता और अन्य विधाओं में छह किताबें होंगी प्रकाशित

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह की विविधता और समावेशन पहल गोदरेज डीईआई लैब और वेस्टलैंड बुक्स ने आज ‘क्विअर डायरेक्शन्स’ (QD) नामक एक नई पब्लिशिंग इम्प्रिंट की घोषणा की। जो LGBTQIA+ समुदाय की आवाज़ों को गैर-काल्पनिक साहित्य, कविता और भविष्य में उपन्यास सहित विभिन्न विधाओं में प्रकट करने के लिए समर्पित है। इस साझेदारी के तहत इस वर्ष छह ऐसी आकर्षक किताबों के प्रकाशन की योजना है, जो समावेशी कहानी कहने और प्रतिनिधित्व को मजबूती से बढ़ावा देती है।

क्विअर डायरेक्शन्स का मूल उद्देश्य क्विअर अभिव्यक्ति, पहचान और जीवन अनुभवों का उत्सव मनाना है। प्रेरणादायक संस्मरणों से लेकर युवाओं के लिए कल्पनाशील कहानियों तक, यह पहल LGBTQIA+ सृजनकर्ताओं और पाठकों के बीच एक मजबूत और लगातार बढ़ता सेतु बनने का लक्ष्य रखती है।

गोदरेज डीईआई लैब के प्रमुख और ‘क्विअरिस्तान’ के लेखक पार्मेश शाहनी इस इम्प्रिंट के सीरीज एडिटर होंगे। शाहनी ने कहा, “हमारा उद्देश्य एक सीमा नहीं, बल्कि एक पुल बनाना है। आज जब दुनिया भर में क्विअर अधिकारों को चुनौती दी जा रही है, यह इम्प्रिंट एकजुटता का कार्य है और LGBTQIA+ समुदायों के भीतर से नए, प्रामाणिक स्वर खोजने और उन्हें आगे बढ़ाने का एक मंच भी है। यह इम्प्रिंट क्विअर जीवन की विविधता को सीधे और गैर-क्विअर पाठकों तक पहुंचाएगा।”

वेस्टलैंड बुक्स, जिसने वर्षों में क्विअरिस्तान से लेकर उन्मना और शांतनु भट्टाचार्य जैसे लेखकों की सराही गई रचनाओं के माध्यम से LGBTQIA+ साहित्य की एक सशक्त श्रृंखला बनाई है, अब इस केंद्रित प्रकाशन कार्यक्रम के माध्यम से एक साहसिक कदम आगे बढ़ा रहा है।

वेस्टलैंड बुक्स की प्रकाशक कार्तिका वी.के. ने कहा, “हम लंबे समय से यह सपना देख रहे थे कि कभी एक ऐसा समावेशी और वास्तव में इंटरसेक्शनल इम्प्रिंट शुरू करें, जो LGBTQIA+ क्षेत्र में नई आवाज़ों को खोजे और उन्हें आगे बढ़ाए। क्विअर डायरेक्शन्स वही सपना है और हमें इससे बेहतर सहयोगी नहीं मिल सकते थे। गोदरेज डीईआई लैब और सीरीज एडिटर पार्मेश शाहनी — जो इस प्रयास को आकार देने और इसकी पहुंच को सशक्त बनाने में हमारे साथ हैं।”

क्विअर डायरेक्शन्स के लॉन्च के साथ, गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह एक बार फिर सामाजिक समानता और समावेशन में अपने निरंतर निवेश की पुष्टि करता है। एक रचनात्मक प्रयास के रूप में यह छाप समावेशी आख्यानों को आकार देने और सभी के लिए प्रगति की कल्पना करने में साझेदारी की शक्ति का प्रमाण होगी।