Monday , October 20 2025

वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव का निधन पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति

लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने गहरा दुःख व्यक्त किया

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे। उनका पूरा जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा। उन्होने कहा कि के. विक्रम राव के स्थान की पूर्ति नहीं हो सकती है।


एलजेए के उपाध्यक्ष मो. इनाम खान, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पाण्डेय, मंत्री त्रिनाथ शर्मा एवं एलजेए महिला इकाई की अध्यक्ष डॉ. वंदना अवस्थी, विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. गीता, संगठन मंत्री मोहम्मद फहीम, मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, सदस्य डॉ. अर्चना छाबड़ा ने भी श्री राव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति बताया है।