लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में मदर्स डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लॉयंस क्लब आशियाना, इनर वील क्लब आलमबाग समेत पेटल्स आलमबाग विमेंस ग्रुप से 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर माताओं के सम्मान में केक काटा गया और उनके लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम में शामिल सभी माताओं के चेहरे पर खुशी और आत्मगौरव साफ़ नजर आया।
इस दिन को और भी खास बनाने के लिए मॉल परिसर में ग्राहकों के लिए कई दिलचस्प एक्टिविटीज़ का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं और उनके बच्चों से जुड़े दिलचस्प सवाल-जवाब प्रतियोगिता समेत विभिन्न एक्टिविटी हुईं। इसके बाद प्रतिभागियों को उपहार और वाउचर भेंट किए गए, जिससे वातावरण में उत्साह और सामुदायिक जुड़ाव की भावना और मज़बूत हुई।
फीनिक्स यूनाइटेड मॉल के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा कि माताएं हमारे जीवन की प्रेरणा हैं। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है और इस दिन को उनके लिए यादगार बनाना हमारा प्रयास है। हम हमेशा ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाता रहेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal