सुल्तानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से हुई बैठक में समस्त एआरटीओ मौजूद रहें। उक्त बैठक में परिवहन परिवहन चैटबॉट सेवा आरम्भ किया गया। जिसमें परिवहन आयुक्त द्वारा सूचनात्मक व्हाट्सप की सुविधा शुरू की जा रही है। इन पर परिवहन से जुडी समस्त सुविधायें जैसे डीएल, वाहन का पंजीकरण, फिटनेस, परमिट इत्यादि की सूचना उपलब्ध है।
एआरटीओ नन्द कुमार ने बताया कि इस सुविधा का लाभ /जानकारी लेने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप पर 8005441222 पर HI लिख भेजना है। जिस पर आपको चयन अनुसार परिवहन सेवा से जुड़ी सारी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते।