Friday , April 25 2025

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के नर्सिंग विद्यार्थियों को मिले टैबलेट

डिजीशक्ति से बनेगा विकसित भारत : डा. नीरज बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत गुरुवार को सीतापुर रोड स्थित नसिंग कालेज बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट दिये गये। डिजीशक्ति योजनान्तर्गत एएनएम व जीएनएम के कुल 165 छात्र-छात्राओं को विधायक डा. नीरज बोरा एवं बोरा ग्रुप की निदेशक बिन्दू बोरा ने टैबलेट वितरित किये।

विद्याथियों को सम्बोधित करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने में डिजीशक्ति की प्रमुख भूमिका होगी। मुझे विश्वास है कि छात्र-छात्रायें इसका सकारात्मक उपयोग कर देश को आगे बढ़ायेंगे। बोरा ग्रुप की निदेशक बिन्दू बोरा ने कहा कि स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान कर सरकार युवा पीढ़ी को तकनीकि रूप से दक्ष बनाना चाहती है।

इस अवसर पर बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की प्राचार्य प्रो. शीला तिवारी, प्रो. संध्या वर्मा, प्रो. रश्मि, डा. शशांक शेखर सिंह, मोनिका मसीह सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तरकर्मी और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।