Friday , April 25 2025

MONTRA ELECTRIC : लखनऊ में खोला पहला ई-एससीवी डीलरशिप सेंटर, एमजी रोडलिंक बना चैनल पार्टनर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक की ई-एससीवी इकाई टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ में अपनी पहली ई-एससीवी डीलरशिप शुरू करके एक अहम कदम उठाया है। यह उत्तर प्रदेश में पहली ई-एससीवी डीलरशिप है, जो राज्य में कंपनी के विस्तार के इरादे को दर्शाती है। नए चैनल पार्टनर एमजी रोडलिंक के पास एक अत्याधुनिक शोरूम (बिक्री) सुविधा है, जो शहर के महत्वपूर्ण लोकेशन- जी-1/72, ट्रांसपोर्ट नगर, शिवानी पब्लिक स्कूल के सामने, कानपुर रोड, लखनऊ में स्थित है। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (सेवा) सुविधा के साथ वर्कशॉप, प्लॉट नंबर 290, मिंजुमला, मोहल्ला बाग-2, बेहसा, कानपुर रोड, लखनऊ-226008 में ग्राहकों की पहुंच और अनुभव को बढ़ाने के लिए स्थित है।

आधुनिक उपकरणों और उन्नत तकनीक से लैस नई डीलरशिप का उद्घाटन टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (मोंट्रा इलेक्ट्रिक का एससीवी डिवीजन) के सीईओ सजू नायर और एमजी रोडलिंक के निदेशक आशीष अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डीलर्स, ग्राहक, सप्लायर्स और अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे।

मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक का नया और उन्नत ई-एससीवी मॉडल एविएटर अब इस डीलरशिप पर उपलब्ध है। यह गाड़ी बेहतरीन परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी का नया मानक तय करती है। इसकी प्रमाणित रेंज 245 किलोमीटर और वास्तविक रेंज 170 किलोमीटर है। इसमें 80 किलोवॉट की ताक़तवर मोटर और 300 एनएम का टॉर्क है, जो इसे छोटे व्यवसायिक वाहनों (ई-एससीवी) की दुनिया में बेहद खास बनाता है। यह गाड़ी टिकाऊ और भरोसेमंद है और इसके साथ 7 साल या 2.5 लाख किलोमीटर तक की वॉरंटी मिलती है। इसमें एडवांस टेलीमैटिक्स भी है, जिससे यह 95% से अधिक फ्लीट अपटाइम सुनिश्चित करती है, जिससे ऑपरेशन और मुनाफा दोनों बेहतर होते हैं।

टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (मोंट्रा इलेक्ट्रिक का एससीवी डिवीजन) के सीईओ सजू नायर ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हम लखनऊ में अपनी पहली डीलरशिप के साथ राज्य में कदम रखकर बेहद उत्साहित हैं। मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक में हम स्वच्छ गतिशीलता के क्षेत्र में नवाचार और स्थायित्व के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह शुरुआत हमारे लिए एक अहम उपलब्धि है, जिससे हम ग्राहकों के और करीब आ पाएंगे और उनकी बदलती हुए ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हाई-परफॉर्मेंस वाले ई-एससीवी दे सकेंगे। एमजी रोडलिंक के साथ हमारी साझेदारी हमारी सेवा देने की क्षमता को और मजबूत बनाती है।’

एमजी रोडलिंक के निदेशक आशीष अग्रवाल ने कहा, “हम इस नई डीलरशिप को लॉन्च करने के लिए मोंट्रा इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं, जो ब्रांड की विस्तार यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सहयोग न केवल ईवी स्पेस में एक विश्वसनीय नाम के रूप में मोंट्रा इलेक्ट्रिक की उपस्थिति को मजबूत करता है, बल्कि विश्वसनीय, उच्च प्रदर्शन वाले इलेक्ट्रिक छोटे वाणिज्यिक वाहनों तक ग्राहकों की पहुंच को भी बढ़ाता है। साथ मिलकर, हम स्मार्ट, अनुरूप गतिशीलता समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो पूरे क्षेत्र में हमारे ग्राहकों की गतिशील और बढ़ती जरूरतों को पूरा करते हैं।”

मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले ब्रांड्स में से एक बना हुआ है। कंपनी लगातार नए डीलरशिप और सर्विस सेंटर्स खोल रही है ताकि ग्राहकों को बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सेवा दी जा सके। इस डीलरशिप की शुरुआत से यह साफ है कि मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक भारत में टिकाऊ लॉजिस्टिक्स और मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने के लिए पूरी तरह तैयार है।