Sunday , April 20 2025

वार्ड चलो अभियान के तहत विधायक डा. नीरज बोरा ने किया प्रवास

  • शोभा यात्रा और चौपाल संग कारसेवकों का सम्मान
  • मन्दिर में सफाई कर दिया स्वच्छता का सन्देश
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाजपा स्थापना दिवस के तहत चल रहे वार्ड चलो अभियान में उत्तर क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने वार्ड प्रवास किया। शुक्रवार को फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड में पहुंचे विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की। भाजपा ध्वज लिए कार्यकर्ताओं के साथ शोभा यात्रा निकालने के साथ ही चौपाल लगाकर मोदी सरकार के 11 और योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां गिनाईं।

प्रवास के दौरान बूथ समिति की बैठक की, पार्टी के वरिष्ठजन, लोकतन्त्र सेनानी और कारसेवकों का सम्मान किया, वहीं हनुमान मन्दिर में सफाई कर स्वच्छता का सन्देश भी दिया। प्रवास के मध्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर व्यवस्थायें भी देखीं।

शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर विधायक डा. नीरज बोरा ने वार्ड प्रवास की शुरुआत नौबस्ता में दयाराम रावत के घर से की। क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप शुक्ला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, वार्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी आदि के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क व सम्मान के क्रम में सर्वश्री राधेश्याम, तेजप्रकाश तिवारी, आशीष तिवारी, रामप्रसाद वर्मा, प्रदीप, शोभित मौर्या, ओपी विमल, रामविलास भगत, राजेश वर्मा, दयाशंकर अवस्थी, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय का सम्मान किया।

उत्तर विधान सभा क्षेत्र के शक्ति केन्द्र गयासीवान इण्टर कालेज के संयोजक गोविन्द शुक्ल के गायत्रीनगर स्थित आवास पर बूथ संख्या 289 की बूथ समिति की बैठक हुई।जिसमें अरविन्द शुक्ल, मीना शुक्ला, प्रभात तिवारी, सुशील पाण्डेय, प्रमोद अग्निहोत्री, अजय वर्मा आदि सम्मिलित हुए।

इसके बाद पार्टी का ध्वज लिये कार्यकर्ताओं के साथ नर्मदेश्वर मन्दिर होते हुए नौबस्ता पुलिया तक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष रामशरण सिंह, सुनील सिंह, नम्रता सिंह श्रीनेत, विनोद अवस्थी, दिनेश पाल, सुधीर सिंह, मुकेश तिवारी, आलोक बाजपेयी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

श्रीनगर कालोनी में सुरेश यादव के यहां मोहल्ला निवासियों की चौपाल में विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कर रही है। सरकार की नीतियां वास्तविक विकास की हैं जिसमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास शामिल है। चौपाल में रमाकान्त शुक्ला, सन्तोष तिवारी, रमेश पाण्डेय, नीलू दीक्षित, सुनीत, राजा दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

इस बीच विधायक डा. नीरज बोरा ने भरत नगर शुक्ला पुलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वहां की व्यवस्थायें देखीं। प्रवास के दौरान विधायक डा. बोरा ने संकटमोचन हनुमान मन्दिर में सफाई कर स्वचछता का सन्देश दिया।

मन्दिर परिसर में आयोजित समारोह में पार्टी के वरिष्ठजन, लोकतन्त्र सेनानी और कारसेवकों का सम्मान किया गया। जिसमें उमाशंकर त्रिपाठी, रामकृष्ण अवस्थी, विनय शुक्ला, रामेन्द्र शुक्ला, अजय सिंह, ओमप्रकाश त्रिवेदी, अजय पाण्डेय, बिहारी सिंह कुशवाहा, रामकृपाल अवस्थी, ओपी पाण्डेय, बालेश्वर गुप्ता और प्रमोद कुमार शुक्ला प्रमुख रहे।