Saturday , April 19 2025

अग्रवाल शिक्षा संस्थान में नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अग्रवाल शिक्षा संस्थान, मोती नगर में नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण डॉ. नीरज बोरा (विधायक, लखनऊ उत्तर) ने किया। समारोह में लखनऊ के गणमान्य नागरिक, संस्थान के पदाधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बतौर विशिष्ट अतिथि अशोक अग्रवाल (सदस्य विधान परिषद, लखनऊ), राजेंद्र कुमार अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान), और मनोज कुमार हवेलिया (मंत्री) मौजूद रहे।

मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि नवनिर्मित विश्राम गृह में कुल 13 कमरे, प्रत्येक के साथ अटैच वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध है। भवन में लिफ्ट, हर मंज़िल पर वाटर कूलर, एक पूर्णत: सुसज्जित रसोईघर, और एक बड़ा मैदान, जो विश्राम गृह से जुड़ा हुआ है। ये सभी सुविधाएँ समाज के उपयोग के लिए खोली गई हैं।

अग्रवाल शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ चिकित्सालय, मोती नगर में प्रतिदिन मात्र ₹20 पंजीकरण शुल्क में ओपीडी सेवाएँ प्रदान की जाती हैं। जिसमें तीन दिनों की आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क दी जाती हैं। यह सेवा लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले ज़रूरतमंद नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है।

इसके अतिरिक्त, 13 अप्रैल को संस्थान द्वारा एक विशेष कृत्रिम अंग (Artificial Limb) वितरण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। यह शिविर समाज सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए पात्र व्यक्तियों को पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। आयोजन की सफलता के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर सुधीर हलवासिया, भारत भूषण अग्रवाल, पवन कुमार बंसल, संदीप अग्रवाल, आशीष गोयल, नीलेश अग्रवाल ‘टाटा’, राजीव अग्रवाल, पवन गोयल, अनूप गोयल, धर्मपाल अग्रवाल, डॉ. जगदीश चंद अग्रवाल, श्रीमती रीता मित्तल और मदन गोपाल गुप्ता भी उपस्थित थे।