लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राज्य परिवहन प्राधिकरण उप्र की बैठक आगामी 21 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे परिवहन आयुक्त कार्यालय, उप्र टेहरी कोठी लखनऊ के सभागार कक्ष में होगी। यह जानकारी राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव सगीर अहमद अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में परमिटों के नवीनीकरण तथा हस्तान्तरण हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्रों, प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नवीनीकरण/हस्तान्तरण का समय बढ़ाये जाने, नये परमिट के आवेदन पत्रों, परमिट संख्या-45/99 पर दूसरी वाहन अंकित करने का प्रार्थना पत्र, लम्बी अवधि से संचालन न कर रहे बलिया-बक्सर मार्ग के परमिटों को निरस्त करने, धारा-86 की कार्यवाही हेतु निर्गत नोटिसों से संबंधित परमिटों के निलम्बन/निरस्तीकरण पर विचार करने के साथ-साथ निर्धारित एक वर्ष में चालन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना का कार्य पूर्ण न करने पर निर्गत लेटर ऑफ इन्टेंट निरस्त करने एवं अन्य तात्कालिक प्रकरणों पर विचार किया जायेगा। संबंधित व्यक्ति स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।