लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाजपा 45वां स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाएगी। बुधवार को आयोजित बैठक में उक्त जानकारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, लखनऊ महानगर प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी ने दी। महानगर कार्यालय पर आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का तृतीय कार्यकाल भारत की राजनीति में विकास के परिवर्तन का नया युग लेकर आगे बढ़ रहा है। भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना है। भाजपा स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मनाया जाएगा। 6 अप्रैल को पार्टी पदाधिकारी कार्यालय की सजावट कर कार्यालय एवं अपने-अपने घरों पर भाजपा का ध्वजारोहण करना है।
उन्होंने बताया कि ध्वज के साथ सेल्फी लेना एवं सोशलमीडिया पर #bjp4viksit Bharat हैशटैग के साथ पोस्ट करना है। 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि करना है। बूथ पर बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रमुखों, प्राथमिक व सक्रिय सदस्यों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे। बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ता का एकल भाषण भी होगा।
8 व 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा। जिसमें भाजपा के चुनावी एवं संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन, प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा विषय पर उद्बोधन होगा। इसके साथ ही 7 से 12 अप्रैल तक बूथ चलो अभियान के अंतर्गत मण्डल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी कार्यकर्ता (वर्तमान/पूर्व/वरिष्ठ) गाँव/शहर वार्ड में प्रवास करेंगे।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि भारत रत्न डॉ० भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर पार्टी द्वारा 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 13 अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा एवं परिसर की स्वच्छता तथा दीप प्रज्जवलन, 14 अप्रैल को बाबा साहब की मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन और 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रत्येक संगठनात्मक जिले में विचार गोष्ठी होगी।
बैठक में महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, सौरभ वाल्मीकि, राकेश सिंह, हेमंत दयाल, चेतन विष्ट, विजय भुर्जी, प्रवीण गर्ग, अनुराग साहू, मण्डल अध्यक्ष एवं अभियान संयोजक व पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal