8 सालों में दंगों और दबंगों से मुक्त हुआ उत्तर प्रदेश : ओपी श्रीवास्तव
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जहां पूर्व की सरकारों के समय समाज में चारों तरफ घोटालों, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद और तुष्टीकरण का बोलबाला था वहीं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल ने प्रदेश को भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, गुंडाराज, तुष्टीकरण, राजनीति के अपराधीकरण व प्रशासन के राजनीतिकरण से पूरी तरह मुक्त कराने का काम किया है। सरकार ने ना केवल प्रदेश को दंगों और दबंगों से मुक्त किया है कानून का राज स्थापित किया है। उक्त बातें लखनऊ पूर्व विधानसभा में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कही।

इंदिरा नगर स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार 25 करोड़ लोगों के चेहरे पर मुस्कान और उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम और आप सौभाग्यशाली हैं जो आज भारत को अपने गौरवशाली स्वर्णिम अतीत के वैभव को एक बार पुनः अर्जित कर वैश्विक महाशक्ति बनने की तरफ तेजी से बढ़ते हुए देख पा रहे हैं, इन स्वर्णिम पलों के साक्षी बन रहे हैं। भारत एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में दुनिया के सामने एक नई मिसाल पेश कर रहा है।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा पार्षद, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाज सेवी, व्यापारी संगठनों से जुड़े व्यापारी, आवासीय कालोनियों के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।