Wednesday , April 2 2025

क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में हुई अनेक महत्वपूर्ण काम : डा. नीरज बोरा

उत्कर्ष के आठ वर्ष और लखनऊ उत्तर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जनता की सुरक्षा और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण काम हुए हैं। विकास की यह प्रक्रिया निरन्तर गतिमान है। गुरुवार को अलीगंज स्थित पंचायती राज निदेशालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने कही।

लखनऊ उत्तर क्षेत्र में पिछले आठ वर्ष में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते ही क्षेत्रीय विकास की अनेक योजनायें स्वीकृत हुईं। जिन पर काम हुआ है और अनेक योजनायें पाइपलाइन में हैं। उन्होंने कहा कि आईआईएम रोड से इकाना स्टेडियम तक ग्रीन कारिडोर लखनऊ उत्तर क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है। जो स्थानीय लोगों को जाम से मुक्ति तथा विकास की गति को नया आयाम देने जा रही है। पक्का पुल के समानान्तर नया पक्का पुल बनने जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि फैजुल्लागंज से पुराने लखनऊ को जोड़ने वाले पाण्टून पुल के स्थान पर नया पक्का पुल बनने जा रहा है। भिटौली ओवरब्रिज, टेढ़ी पुलिया ओवरब्रिज के निर्माण से यातायात सुगम हुआ है, चौराहे संवर रहे हैं। मुख्य सड़कों का जीर्णोद्धार हुआ है। क्षेत्र में सौ बेड का नया अस्पताल, अनेक नये बिजली घर, अलीगंज आईटीआई कालेज का उच्चीकरण, आईईटी में नवीन प्रेक्षागृह, तकरीबन डेढ़ हजार से अधिक कच्ची गलियों में पक्की सड़कें, सीतापुर रोड की गल्ला मण्डी का कायाकल्प, राजकीय महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कालेज में अतिरिक्त ब्लाक का निर्माण, फैजुल्लागंज में जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए अनेक नाले बनाये के साथ ही लगभग आठ किलोमीटर लम्बा पक्का गहरा नाला बनने का कार्य गतिमान है। डालीगंज मे नये आईटीआई कालेज की आधारशिला रखी जा रही है। डालीगंज और मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशनों का विस्तार, सौन्दर्यीकरण व यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी हुई है। 

विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किये गये हैं। डेंगू आदि संक्रामक बीमारियों पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि यह है कि फैजुल्लागंज क्षेत्र में सौ बेड का आधुनिक अस्पताल निर्माणाधीन है। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में अतिरिक्त बेड, चिकित्सा उपकरण, आक्सीजन उत्पादन संयत्र आदि की व्यवस्था करायी गयी है। ठाकुरगंज अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में कई स्वास्थ्य शिविर लगाये गये तथा जागरूकता के कार्यक्रम व दवाओं का छिड़काव आदि अनवरत जारी है। नौ ट्रैक्टर और टैंकर नगर निगम को उपलब्ध कराये गये।

जानकीपुरम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक बड़े हाल और आकस्मिक चिकित्सा हेतु बेड का प्रबन्ध कराया गया है। आयुष्यमान भारत योजना के तहत क्षेत्र के लोगों को बीमा सुरक्षा कवर दिया जा रहा है। इसी प्रकार क्षेत्र में बांस-बल्ली के सहारे हो रही विद्युत आपूर्ति की समस्या को ध्यान में रखते हुए बिजली की लाइनें बिछाई गयी हैं। अनेक घरों में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं। नये ट्रांसफार्मर लगे हैं तथा अबाध विद्युत आपूर्ति हेतु क्षेत्र में नये बिजली घर स्थापित हुए हैं। क्षेत्र में हाई मास्ट सोलर लाइटें, सोलर लाइटें लगवाई गयी हैं। हाईटेंशन लाइनें भूमिगत कराई जा रही हैं। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों का कायाकल्प कराने, विद्यालय, पुस्तकालयों हेतु पुस्तक खरीदने में सहायता की गई है। वहीं चांदगंज के प्राथमिक विद्यालय आदि में स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई शुरु कराई गई है। बड़ी काली जी मन्दिर का सौन्दर्यीकरण व पर्यटन विकास कराया गया है। लल्लूमल घाट, नानकशाही मठ, मनकामेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के कार्य गतिमान हैं।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र की तकरीबन दो हजार गलियों में सड़क व नाली का निर्माण कराया गया है। नई सीवर लाइनें बिछाई जा रही हैं। हजारों घरों को सीवर लाइन से जोड़ा गया है। करोड़ों की लागत से जानकीपुरम की पेयजल योजना, अनेक स्थानों पर समरसिबल, चौक स्टेडियम में बहुउद्देशीय हाल का निर्माण, चौक क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेल, फूड कोर्ट, नया बाजार, गुलाला घाट सौन्दर्यीकरण, विद्युत शवदाह गृह की स्थापना, मनकामेश्वर वार्ड में रैम्प बनवाने, सीतापुर रोड की नवीन गल्ला मण्डी का कायाकल्प, किसानों को चबूतरों का आवंटन, विभिन्न श्मशान स्थलों की बाउण्ड्री कराने समेत विकास कार्यों की एक लम्बी सूची है।

सरकार द्वारा सबको आवास देने की प्रतिबद्धता के तहत क्षेत्र के गरीबों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। आश्रय गृह पलटन छावनी, ट्रांजिट हास्टल में बने-बनाये मकान तो हजारों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी दिलवाई गई है। गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस दिया गया है। गरीबों को निःशुल्क राशन वितरित किये गये हैं। दिव्यांगजन हेतु शिविर लगाकर उनकी समस्याओं के निस्तारण तथा कृ़त्रम अंग व उपकरण प्रदान किये गये हैं। 

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को लाभ प्रदान करने के साथ ही उनके प्रशिक्षण तथा सेवायोजन हेतु रोजगार मेलों के आयोजन किये गये हैं। स्वनिधि योजना के तहत बिना किसी गारण्टी के रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को ऋण दिलवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवा उद्यमियों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य हो रहा है। सरकारी सहयोग से लघु उद्योग की अनेक नई इकाईयां स्थापित हुई हैं, जिन्हें सब्सिडी और सुविधायें दिलाई गई हैं। 

वृद्धा-विधवा पेंशन से लोगों को सहूलियत हुई है। असाध्य रोगों की चिकित्सा हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लगभग डेढ़ हजार से अधिक रोगियों को आर्थिक सहायता दिलाई गयी है। कम्बल व चश्मा आदि के वितरण जैसे अनेक सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। डा. नीरज बोरा ने कहा कि विकास का पैमाना स्थायी, सतत व समावेशी विकास है। बीते आठ वर्षों में इसका विशेष ध्यान रखा गया है। सदन में क्षेत्र की आवाज को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। अविलम्बनीय लोक महत्व के विषय सरकार के संज्ञान में लाये गये हैं।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार अब तक की श्रेष्ठ तथा जनता के साथ रहने वाली सरकार है। सूबे के हर व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ देने के साथ हर गरीब, किसान, बेरोजगार, युवा तथा महिला व बेटियों के स्वाभिमान की रक्षा को संकल्पित सरकार ने सुशासन की नींव रखी है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और माफिया समेत असामाजिक तत्व जेलों में हैं। भय और असुरक्षा की भावना समाप्त हुई है। डा. नीरज बोरा ने क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया और बधाई देते हुए कहा कि सामरिक महत्व के कुछ प्रमुख कार्य पाइपलाइन में हैं जो शीघ्र ही पूरे हो जायेंगे।