Thursday , August 21 2025

साहित्य प्रेमियों के लिए लखनऊ मेट्रो की खास पहल

हजरतगंज और चारबाग मेट्रो स्टेशनों पर हो रहा पुस्तक मेलों का आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो साहित्य प्रेमियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर ही समय-समय पर पुस्तक मेले का आयोजन करती आई है। इस बार हजरतगंज और चारबाग मेट्रो स्टेशनों पर दो प्रमुख पुस्तक मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें तमाम विधाओं की पुस्तकों का खजाना पेश किया जा रहा है। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर ‘बुकफ्लिक्स बुक फेयर’ 9 मई 2025 तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा। वहीं चारबाग मेट्रो स्टेशन पर ‘क्विवर बुक फेयर’ 2 मई 2025 तक जारी रहेगा।

यहां मौजूद बुक स्टोर्स में आत्मजीवनी, इतिहास, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, विज्ञान एवं तकनीकी, कला एवं संस्कृति के साथ-साथ बच्चों एवं युवाओं के लिए ढेरों रोचक पुस्तकें उपलब्ध हैं।

लखनऊ मेट्रो ने पहले भी कई पुस्तक मेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, जिन्हें पाठकों से काफी सराहना मिली है। इन पुस्तक मेलों का उद्देश्य पढ़ने की आदतों को प्रोत्साहित करना और यात्रियों और पुस्तक प्रेमियों के लिए विविध साहित्यिक कृतियों तक आसान पहुंच मुहैया कराना है।