Friday , April 4 2025

शहीदी दिवस पर शिविर में किया महादान, दिया ये संदेश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 94वें शहीदी दिवस के अवसर पर गुंजन यशस्वी वेलफेयर एसोसिएशन और रक्त सेवक संगठन, निफ़ा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक टीम का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में 70-80 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 20 रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया और कुल 11 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे इस नेक पहल के प्रति जागरूकता को और बढ़ावा मिल सके।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है निफ़ा का विश्व रिकॉर्ड का प्रयास सराहनीय है। आयोजक सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, सोशल एक्टिविस्ट शेखर कुमार, आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, आलोक भटनागर, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रुचि रस्तोगी, अंजलि, डॉ. योगेश विमल, अजीत प्रताप सिंह, शुभम अग्रवाल , मनोज श्रीवास्तव, डॉ. शैली, शुभ पांडे, आनंद प्रताप, रुचि मिश्र, डॉ. अर्चना सोलंकी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।