Sunday , April 6 2025

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग हुआ होली मिलन समारोह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। समाजिक कार्यकर्ता शेखर कुमार द्वारा शनिवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली की सांस्कृतिक चकल्लस मस्ती भरी संध्या की शुरुआत मनकामेश्वर मठ की महंत दिव्या गिरी को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर हुई। 

प्रीति सागर इवेंट्स, आर्ट झाकी ग्रुप ने नृत्य नाटिका, गणेश वन्दना, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की। गीत संगीत के साथ साथ फूलों की होली का सभी ने आनन्द लिया। मुख्य संयोजक शेखर कुमार ने विभिन्न सामाजिक संगठनों, समितियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। 

स्माइल मैन हास्य कवि सर्वेश अस्थाना, डा. एके सचान, डा. नीरज जैन, सरदार परिवन्दर सिंह, राकेश मसीह, सरदार महिमा सिंह, महर्षि विद्या मंदिर के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव, केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. सुशील सिन्हा, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, मुर्तजा अली, आसिफ किदवई, रजिया नवाज, विरेन्द्र सिंह बिन्नू, वीरेंद्र सूरी, अमिताभ श्रीवास्तव, कमल, राजेश अग्रवाल, गुरुचरण सिंह “राजा”, प्रकाश, अरविंद, सुनील पटेल, शशिकांत, डा. अनुज, रविन्द्र विष्ट, शिल्पी, राकेश रंजन, मोहित, डा. एसके रावत, संजय चढृढा, अतुल कुमार, रीतू गुप्ता, निधि, सुशील बच्चा, पीके जैन, एडवोकेट प्रमिला, मिश्रा, सुनीता श्रीवास्तव, बिन्दु, कविता, पवन जायसवाल, आलोक भटनागर, मुनेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, एसके श्रीवास्तव, रज्जन लाल, नरेश प्रधान, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, सचिन, अमिताभ अस्थाना, अनूप अग्रवाल, बिल्लू रैना, अंशु श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र साहू, डीके कुशवाहा, एडवोकेट अरविन्द कुशवाहा, शिव स्वरूप निगम, आलोक सहित काफी संख्या में विभूतियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में भाजपा पूर्व विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष रीना चौरसिया, नरेंद्र देवड़ी, अभिषेक राय, सुमित खन्ना की भी विशेष उपस्थिति रही और सभी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल लखनऊ स्नातक खण्ड प्रत्याशी प्रोफेसर आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अपना संदेश दिया।