पंचायतों को शिक्षा को बढ़ावा देकर भारत के विकास का नेतृत्व करना चाहिए : ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र के विकास की नींव है और पंचायतों को विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। वह एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव (पिरामल फाउंडेशन) और पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने भारत के भविष्य को आकार देने में शिक्षा की परिवर्तनकारी भूमिका को रेखांकित किया।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘यदि हम पंचायतों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें, तो भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में बड़ा कदम उठाएगा। हर बच्चे— चाहे बेटा हो या बेटी— को शिक्षा का अधिकार है, और खासकर लड़कियों की शिक्षा की अनदेखी नहीं की जा सकती।”
कार्यक्रम में मंत्री ने ‘विकसित पंचायत – विकसित भारत’ नामक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। जिसमें उत्तर प्रदेश की 28 महिला सरपंचों की प्रेरणादायक कहानियां संकलित हैं। इसके अलावा, ‘पंच नारी’ नामक एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिसमें बहराइच की थारू जनजाति की एक महिला सरपंच की यात्रा को दर्शाया गया। मंत्री ने राज्य की सात पंचायतों से आई महिला सरपंचों को सम्मानित भी किया।
लड़कियों की शिक्षा में लैंगिक असमानता पर चिंता जताते हुए राजभर ने कहा, ‘जब एक बेटी शिक्षित होती है, तो वह दो परिवारों को सशक्त बनाती है। अभिभावकों को अपनी बेटियों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है।’
महिला नेतृत्व से ग्रामीण शासन में बदलाव
एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव, पिरामल फाउंडेशन के सीईओ मनमोहन सिंह ने कहा कि महिला सरपंचों ने पारंपरिक रूढ़ियों को तोड़कर नेतृत्व की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा, ग्रामीण नेतृत्व पर सदियों से मर्दों का दबदबा रहा है, लेकिन इन औरतों ने अपने साहस और दृढ़ता से इसे बदल दिया है। ‘विकसित पंचायत – विकसित भारत’ इन प्रेरणादायक महिला नेताओं को समर्पित है।
कई सरपंचों के लिए यह कार्यक्रम एक क्रांतिकारी अनुभव साबित हुआ। जाजरदेवपुर की सरपंच मुन्नी देवी ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहली बार वाराणसी से बाहर आना उनके लिए एक खास अनुभव रहा।
बहराइच के फकीरीपुरी ग्राम पंचायत की सरपंच और थारू जनजाति की सदस्य माधुरी देवी ने अपनी नेतृत्व यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि सामाजिक स्वीकृति पाने के लिए उन्हें पुरुषों जैसे वस्त्र पहनने पड़े। उन्होंने कहा, ‘महिलाएं अब नेतृत्व की भूमिका में कदम रख रही हैं, लेकिन हमें अभी लंबा सफर तय करना है। मंत्री के साथ मंच पर आना न केवल मेरे और मेरी पंच बहनों के लिए प्रेरणा है, बल्कि हर उस लड़की के लिए भी, जो विकसित भारत में योगदान देने का सपना देखती है।’
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal