दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से आयोजित बिल्ड भारत एक्सपो 2025 बुधवार से शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। भव्य उद्घाटन समारोह में 20 से अधिक देशों के राजदूत/ ट्रेड कमिश्नर्स एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार के कई मंत्री एवं अधिकारियों की उपस्थिति होगी।
इस एक्सपो का उद्देश्य भारत और खासतौर से उत्तर भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) को प्रोत्साहित करना एवं विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकों और व्यापारिक संभावनाओं को बढ़ावा देना है। MSME मंत्रालय भारत सरकार ने भी इस एक्सपो को मान्यता दी है।इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के MSME एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग द्वारा भी एक्सपो को सपोर्ट किया गया है।
एक्सपो में 151 से अधिक स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है। जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ODOP एवं Exportable प्रोडक्ट्स प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस एक्सपो में 500 से अधिक आर्किटेक्ट, 1000 से अधिक उद्यमियों एवं 15000 से अधिक घरेलू बिज़नेस विजिटरों की उपस्थिति होगी।
बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में देश एवं विदेश से भारी संख्या में बिज़नेस विसिटर्स आयेंगे। जिसमें 34 से अधिक देशों की एम्बेसी के प्रतिनिधि / राजदूत / ट्रेड कमिश्नर्स शामिल होंगे। रूस, ऑस्ट्रिया, जापान, मलेशिया, वियतनाम, ईरान, कनाडा, आइसलैंड, इराक, सिंगापुर, नीदरलैंड, बांग्लादेश, फिलिपीन्स, म्यानमार, थाईलैंड, मोरिशस, साउथ कोरिया, नेपाल, फिजी, इंडोनेशिया, गुयेना, घाना, इथोपिया, सेय्वेल्लेस, कजाकस्तान सहित 34 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडलों इस एक्सपो को विजिट करेंगे। VSA एंड कंपनी के CEO श्री विनोद सिंह ने इन देशों के ट्रेड कमिश्नर्स को इस एक्सपो में आमंत्रित करने में विशेष योगदान दिया है।
आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसके लिए लघु उद्योगों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में प्रोडक्ट को बेचने का अवसर दिलाकर MSMEs विकसित करना अत्यंत ही आवश्यक है। इसी दिशा में आईआईए द्वारा “BUILD BHARAT EXPO 2025” का आयोजन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की MSMEs सहित ODOP की इकाइयाँ शामिल हो रही है। आईआईए के मिशन “Transforming MSMEs Towards Industry 4.0 & 48” एवं विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने में आईआईए की इस महत्वाकांक्षी प्रदर्शनी “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
आईआईए के कोषाध्यक्ष अवधेश के. अग्रवाल ने बताया कि “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” के प्रथम संस्करण को सफल बनाने में भारत सरकार सहित उत्तर प्रदेश सरकार एवं दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। आईआईए द्वारा इस आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। इस एक्सपो में विजिट निःशुल्क है और विजिटर को लिंक https://exporegistration.in/buildbharatexpo-visitor.aspx पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। बिल्ड भारत एक्सपो 2025 की अधिक जानकारी एवं अपडेट एक्सपो की वेबसाइट www.buildbharatexpo.com एवं आईआईए के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उपलब्ध है।