Wednesday , March 19 2025

जन कल्याण एवं योग समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गंगोत्री विहार फेस प्रथम जन कल्याण एवं योग समिति भरवारा द्वारा द्वितीय होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद ममता रावत, समाजसेवी गौतम रावत, विजय यादव समिति के अध्यक्ष जेपी चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, महासचिव कमल नेगी एवं श्रीनिवास शर्मा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

महिलाओं द्वारा होली गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों संग फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर रामनाथ त्रिपाठी, पीतांबर, विजय यादव, पीपी सिंह, जगत सिंह कार्की, टीडी कांडपाल, नारायण नेगी, मनोज सिंह, गंगाराम, राकेश सिंह, विजय द्विवेदी, एसएन मौर्य, दरियाल, मुन्ना सिंह, रामजस पांडेय, अंगद शुक्ला, विजय शुक्ला सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।