Friday , February 28 2025

विधायक डा. नीरज बोरा ने किया “प्रिंट जादू.कॉम” के आउटलेट का उद्घाटन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फोटो फ्रेम पर खूबसूरत प्रिंटिंग हो या टीशर्ट को रंगों से सजाना हो। ऐसे ही अलग-अलग तरह के कस्टमाइज गिफ्ट व प्रिंटिंग को ध्यान में रखते हुए “प्रिंट जादू.कॉम” रिटेल आउटलेट का मिश्री बाग, जल निगम रोड, बालागंज में स्टोर का भव्य उद्घाटन विधायक डा. नीरज बोरा द्वारा किया।

उद्घाटन के अवसर पर आउटलेट के ओनर नाजिंश फातिमा ने बताया कि हम बड़े स्तर पर प्रिंटिंग का काम शुरू करने जा रहे हैं। क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने प्रिय जनों को कस्टमाइज्ड प्रिंटिंग, कस्टमाइज्ड गिफ्ट और हैंपर में विभिन्न तरह के कस्टमाइज्ड आइटम से जुड़ी विभिन्न चीज गिफ्ट करना चाहते हैं, ऐसे में चाहे कोई तस्वीर हो डिजाइन हो या नाम। हम कस्टमर की डिमांड पर अनोखे वो क्रिएटिव डिजाइन प्रिंट करते हैं। इसके अलावा बड़े स्तर पर भी प्रिंटिंग का काम किया जा रहा है।

लखनऊ में इस तरह की क्रिएटिव प्रिंटिंग के शौकीनों के लिए यह एक नया ठिकाना होगा, जिसमें वह ढेर सारी रेंज का लाभ उठा सकते हैं।