कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आईआईटी कानपुर में साइबर सुरक्षा प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र सी3आईहब ने हैक आईआईआईटीके ग्लोबल साइबर सुरक्षा हैकथॉन 2025 के विजेताओं की घोषणा की। तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आईआईटी कानपुर में एक प्रतिष्ठित समापन सत्र के साथ हुआ। इस हैकथॉन में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाया गया। जिससे प्रतिभागियों को डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा की लगातार उभरती चुनौतियों का समाधान प्रदान करने के लिए अपने कौशल और नवीन समाधानों का प्रदर्शन करने के लिए एक अमूल्य मंच प्रदान किया गया।
स्टार्टअप ट्रैक विजेताओं में आईआईएम लखनऊ के नोएडा कैंपस में नमन अरोड़ा द्वारा स्थापित क्लोज एआई टेक शामिल था, जिसने पहला पुरस्कार प्राप्त किया और 3 लाख रुपये व 5,000 डॉलर के एडब्ल्यूएस क्लाउड क्रेडिट जीते। दूसरा पुरस्कार क्वांटमवीव इंटेलिजेंस को मिला, जिसने 2 लाख रुपये और 5,000 डॉलर के एडब्ल्यूएस क्लाउड क्रेडिट जीते। जबकि रेडैक्ट लैब्स ने तीसरा पुरस्कार जीता, जिसने 1 लाख रुपये और 5,000 डॉलर के एडब्ल्यूएस क्लाउड क्रेडिट जीते। स्पेशल जूरी इनोवेशन अवार्ड, ओकिनस टेक को दिया गया, जिसने भी 1 लाख रुपये और 5,000 डॉलर के एडब्ल्यूएस क्लाउड क्रेडिट जीते। इनमें से कई विजेता स्टार्टअप को उनके समाधानों को विकसित करने और बढ़ाने में मदद करने के लिए सी3आईहब, आई आई टी कानपुर में भी इनक्यूबेट किया जाएगा।
सॉल्यूशन ट्रैक में, एफआर सी रॉड्रिक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की टीम जूनियर बोका ने पहला पुरस्कार जीता, जिसे 5 लाख रुपये मिले। शिव नादर यूनिवर्सिटी, चेन्नई की टीम बीआईओएस ने 2 लाख रुपये के साथ दूसरा पुरस्कार जीता, जबकि टीम इंडिया_एक्स8200 ने 1 लाख रुपये जीतकर तीसरा पुरस्कार जीता। इस ट्रैक में स्पेशल जूरी इनोवेशन अवार्ड, टीम हेक्सा को दिया गया, जिसे 1 लाख रुपये से सम्मानित किया गया।
सी3आईहब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. संदीप शुक्ला ने इस आयोजन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हैक आईआईआईटीके ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी हैकाथॉन साइबर सुरक्षा क्षेत्र में असाधारण प्रतिभाओं को प्रेरित और मंच प्रदान करना जारी रखेगा। सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित नवाचार और समस्या-समाधान का स्तर वास्तव में हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक रहा। हमें साइबर सुरक्षा के भविष्य को आकार देने के लिए इन प्रतिभाशाली दिमागों को एक मंच प्रदान करने पर गर्व है।”
समापन सत्र में जियोस्पेशियल डाटा प्रमोशन एण्ड डेवलपमेंट कमेटी (GDPDC) के चेयरमैन श्रीकांत शास्त्री, शिव नादर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राजीव स्वरूप और सी3आईहब की सीओओ एवं अंतरिम सीईओ डॉ. तनिमा हाजरा सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। हैक आईआईआईटीके 2025 का सफल आयोजन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारतीय स्टेट बैंक, सप्तांग लैब्स, सिक्योरडैप और क्लाउड पार्टनर के रूप में अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) की रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पार्टनर के रूप में हैक2स्किल (Hack2Skill) और प्रूटोर (Prutor) की महत्वपूर्ण साझेदारी के माध्यम से संभव बनाया गया। ये सहयोग यह सुनिश्चित करने में सहायक रहे हैं कि हैकाथॉन न केवल विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी अनुभव प्रदान करे, बल्कि साइबर सुरक्षा नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन, मार्गदर्शन और उद्योग विशेषज्ञता भी प्रदान करे। साइबर सुरक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व समाधानों को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर की निरंतर प्रतिबद्धता वैश्विक नवाचार और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान के समर्पण का प्रमाण है।