Sunday , February 23 2025

व्यापारियों ने की मंगल बाजार को स्थानांतरित करने की मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाराबिरवा, आशियाना, एलडीए सेक्टर बी के व्यापारियों की बैठक मूनलाइट होटल में आयोजित हुई। जिसमें व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को मंगल बाजार लगने के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।
व्यापारियों ने कहाकि अवध चौराहे से लेकर लोकबंधु अस्पताल तक लगने वाली मंगल बाजार में 2000 से अधिक दुकानें लगती हैं। जिसके कारण बाज़ार में अत्यधिक अव्यवस्था होती है। ग्राहकों को आने में असुविधा होती है और स्थायी व्यापारियों का व्यापार चौपट होता है।
व्यापारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में लोकबंधु अस्पताल, अपोलो हॉस्पिटल, एसकेडी हॉस्पिटल, ग्रीन मेडिकल हॉस्पिटल, राजाराम हॉस्पिटल सहित कई बड़े अस्पताल हैं। वहीं कई विद्यालय, कोचिंग संस्थान तथा बैंक भी है। जिसके कारण नागरिकों, छात्रों एवं मरीजों को भी बड़ी असुविधा होती है। व्यापारियों ने एक स्वर से मंगल बाज़ार को अन्यत्र स्थानांतरित करने के मांग की।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहाकि इसी सप्ताह मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी से मिलकर मंगल बाज़ार को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की जाएगी। स्थानीय व्यापारियों ने बैठक में सीवर एवं पार्किंग की समस्या का मुद्दा भी बैठक में उठाया।

बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री संदीप सिंह गौड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, व्यापारी नेता महेंद्र कुमार गुप्ता, पीडी वर्मा, गुलशन जौहर, शशि अरोड़ा, प्रदीप कुमार अहिरवार, सुनीता सिंह, अखिल मिश्रा, राजेश कुमार, गीतेश चावला, सौरभ, तजेन्द्र यादव, रामलाल यादव, मुख्तारूल हसन, प्रदीप शुक्ला सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।