Saturday , February 22 2025

‘खेल महाकुंभ’ में युवा खिलाड़ियों नें मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा


दीपा कर्माकर नें दिया युवा जोश को ओलंपिक में जीत का गुरुमंत्र

प्रयागराज (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खेल महाकुंभ के दूसरे दिन संगम क्षेत्र, प्रयागराज में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। जहां देशभर से आए एथलीटों ने कबड्डी और अइनबॉल में शानदार प्रदर्शन कर भविष्य में भारत के लिए अन्तराष्ट्रीय मैडल की उम्मीद जगाई। युवा खिलाड़ियों के जोश और जुनून ने दर्शकों में भी एक नई ऊर्जा भर दी।

खेल महाकुंभ, जो कि क्रीड़ा भारती और TYC द्वारा आयोजित एक भव्य खेल महोत्सव है, 6 फरवरी से 13 फरवरी 2025 तक सेक्टर 10, मेला क्षेत्र, संगम, प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन पारंपरिक भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करने और देशभर के खिलाड़ियों में खेल भावना व भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

आज के मुकाबलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जहां गुजरात के 200 से अधिक कबड्डी और अइनबॉल खिलाड़ियों ने अपनी कुशलता और रणनीतिक खेल से हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

खिलाड़ियों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए, प्रसिद्ध जिम्नास्ट दीपा करमाकर अपने कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता बिश्वेश्वर नंदी के साथ इस आयोजन में शामिल हुईं। उन्होंने एथलीटों को संबोधित करते हुए संघर्ष और अनुशासन के महत्व को समझाया और उन्हें वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “हर युवा खिलाड़ी का सपना ओलंपिक चैंपियन बनने का होता है और मैं उनकी इस यात्रा में सफलता की कामना करती हूं। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ, हम 2036 के ओलंपिक मिशन को पूरा करेंगे।”

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष (MLC) अवनीश कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष (MLC) अंगद सिंह और उत्तर प्रदेश उत्तर क्षेत्र के प्रमुख रजत आदित्य दीक्षित भी शामिल थे।

इवेंट के दौरान खेल विशेषज्ञों के बीच सार्थक चर्चाएं भी हुईं, जहां युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और समर्पण को सराहा गया। उन्होंने इन उभरते सितारों को प्रेरित करने और समर्थन देने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।
जैसे-जैसे यह खेल महोत्सव गति पकड़ रहा है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगामी 10 फरवरी 2025 को प्रस्तावित उपस्थिति को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है।
हर गुजरते दिन के साथ, खेल महाकुंभ भारत की समृद्ध खेल विरासत और इसके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण बनता जा रहा है।