लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ उत्तराखंड पिथोरागढ़ थल से महादेव सेना श्री श्री 1008 बालेश्वर महादेव पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत, थल के महंत के महाकुंभ यात्रियों का पढ़ाव पर्वतीय महापरिषद भवन गोमतीनगर में रहा। जिसका स्वागत महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, महासचिव महेंद्र सिंह रावत व अन्य पदाधिकारियों ने किया।
सभी धार्मिक यात्रियों को पर्वतीय महापरिषद ने बस के माध्यम से प्रयागराज त्रिवेणी घाट महाकुम्भ के लिए रवाना किया। इस धार्मिक यात्रा के जत्थे में 100 से भी ज्यादा यात्री आये थे। इस अवसर पर यात्रियों ने महापरिषद के अध्यक्ष को भगवान शिव का प्रिय वाद्य यंत्र डमरू व उत्तराखंड प्रसिद्ध पुष्प बुरास भी भेट किया।
पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी ने बताया कि उत्तराखंड से जो भी यात्री महाकुम्भ के लिए लखनऊ आएगे उनका स्वागत सत्कार पर्वतीय महापरिषद करेंगी।
इस अवसर पर महापरिषद के संरक्षक लबीर सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र उपाध्याय, केएन पांडेय, केएन पाठक, बसंत भट्ट, माया भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।