लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया गोदरेज एंबेड परियोजना के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी रीतू श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कुष्ठ रोगों के पहचान करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वेक्टर जनित रोगों से बचाव, उपचाव और प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से बताया।

इस अवसर पर विद्यालय की अनुदेशक सरिता मिश्रा एवं पुनीत सोनकर, एंबेड परियोजना के जिला समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बीमारियों से बचाव के बारे में बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान क्षेत्रीय बीसीसीएफ शशि मिश्रा, आरती मिश्रा भी मौजूद रहीं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal