लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। OPPO India की पॉपुलर Reno13 5G सीरीज़ भारत में लॉन्च हो गई है। यह सीरीज़, स्मार्टफोन के अनुभव को परिभाषित करने के लिए बनाई गई है। इसमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी के लिए एक फ्लैगशिप स्तर का कैमरा सिस्टम, MediaTek डायमेंसिटी 8350 SoC चिपसेट तथा कई अत्याधुनिक AI फीचर्स दिए गए हैं। Reno13 सीरीज़ अल्ट्रा-ड्यूरेबल डिज़ाईन के साथ उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो असाधारण परफॉर्मेंस पसंद करते हैं।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर असीम माथुर ने बताया कि इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन, Reno13 और Reno13 Pro शामिल हैं। दोनों वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। यह स्टाईल और ड्यूरेबिलिटी के लिए एक बेहतरीन डिवाईस है। इसके अलावा, Reno13 सीरीज़ में 80Watt (वाट) की SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग भी दी गई है, ताकि यह डिवाईस लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान कर सके। यह स्मार्टफोन मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स, OPPO e-store और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है, और इसका मूल्य मात्र 37,999 रुपये से शुरू होता है।
ड्यूरेबिलिटी के साथ फ्लैगशिप डिज़ाईन
OPPO Reno13 5G में फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और एयरोस्पेस ग्रेड एलुमीनियम फ्रेम की सुरक्षा दी गई है। आईवरी व्हाईट वैरिएंट में बैक में इसका वन-पीस स्कल्पटेड ग्लास अद्वितीय बनावट में मैट और ब्लैक फिनिश का मिश्रण है। OPPO ने भारत के लिए ल्युमिनस ब्लू कलर वैरिएंट भी पेश किया है। इस वैरिएंट में ऑफसेट प्रिंटिंग और रिफ्लेक्टिव कोटिंग द्वारा अद्वितीय ग्लोईंग इफेक्ट प्राप्त किया गया है, जो कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर सूक्ष्म एवं आकर्षक ग्लोईंग आउटलाईन उत्पन्न करता है।
ब्लू लाईट सॉल्यूशन के साथ विशाल इनफिनिट व्यू डिस्प्ले
Reno13 में 6.59 इंच की फ्लैट स्क्रीन है। इसमें 120Hz का स्मार्ट एडैप्टिव 1.5K OLED ProXDR डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 93.4 प्रतिशत है। इससे बेजेल-लेस व्यूईंग का अनुभव मिलता है। इसकी पीक ब्राईटनेस 1200 निट्स (HBM) की है। इसलिए यह डिस्प्ले तेज धूप में भी कंटेंट का स्पष्ट व्यू प्रदान करता है। OPPO की स्क्रीन टेक्नोलॉजी लो-ब्लू-लाईट सॉल्यूशन के साथ आँखों को आराम देने के लिए डिज़ाईन की गई है, जो BOE SGS सीमलेस प्रो आई प्रोटेक्शन द्वारा सर्टिफाइड है।
GenAI की शक्ति के साथ प्रीमियम कैमरा
Reno13 में फ्लैगशिप लेवल का कैमरा लगा है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। इस डिवाइस में ट्राई-माईक्रोफोन सिस्टम और ऑडियो ज़ूम है। इसके फ्रंट और बैक कैमरा एक साथ ड्युअल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
OPPO Reno13 में कई GenAI फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स के दैनिक काम आसान बनाते हैं। AI Summary, AI Rewrite, AI Reply और और AI Recording Summary जैसे फीचर्स काम और उत्पादकता बढ़ाते हैं। इसके AI Toolbox 2.0 में स्क्रीन ट्रांसलेटर, AI Writer, AI Reply और AI Recording समरी जैसे प्रोडक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं, जो ऑफिस मीटिंग्स को पांच घंटे तक इंग्लिश या हिंदी में रिकॉर्ड कर सकते हैं और नोट्स, सारांश एवं ट्रांस्क्रिप्ट्स तैयार कर सकते हैं।