लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग-2025 में भीड़ उमड़ रही है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। शुक्रवार को कौथिग के “चतुर्थ दिवस” का शुभारम्भ अल्मोड़ा से आए पूरन राम के छोलिया दल द्वारा देवी भगवती मैया की स्तुति वन्दना के साथ हुआ।


दिन के सत्र में विशेष रूप से लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आए 7 झोड़ा दलों की प्रस्तुतियां रहीं। जिसमें दलनायिका गोदावरी रावत के नेतृत्व में सैनिक विहार कालोनी नीलमथा, पिंकी नौटियाल के नेतृत्व में शाहीनूर कालोनी नीलमथा, सरस्वती रावत के नेतृत्व में आरडीएसओ शाखा, गंगा धपोला के नेतृत्व में शांति नगर नीलमथा, चम्पा मेहरा के नेतृत्व में शाहीनूर कालोनी नीलमथा, मुन्नी रावत के नेतृत्व में आदर्श नगर नीलमथा व हेमा तिवारी नेतृत्व में उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति विकास नगर के कलाकारों ने झोड़ा चांचरी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।


सांय कालीन सत्र का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उप्र अधीनस्थ सेवा बोर्ड के अध्यक्ष सत्य नारायण साबत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चन्दोला अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी, महासचिव महेन्द्र सिह रावत एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष व पूर्व पार्षद नरेन्द्र देवड़ी ने स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

जमराड़ी पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड से आए कलाकार कैलाश कुमार ने उत्तराखण्डी गीत ’’खिड़की में भै रौली…’’, ’’पहाड़ो को ठण्डों पाणी…’’ सहित कई गीतों की प्रस्तुति से पर्वतीय छटा बिखेरी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal