लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सृजन फाउंडेशन एवं शाइन इवेंट्स द्वारा आयोजित किये गए 9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव में एडवोकेट राम प्रकाश सिंह ‘राम’ के तत्वावधान में अधिवक्ता सम्मान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अर्चना सक्सेना, रोमा श्रीवास्तव, अनूप सक्सेना, शैलेंद्र मोहन, स्वाति जैन, मोहित श्रीवास्तव, अजय यादव आदि उपस्थित रहे।
समारोह में अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन एडवोकेट अरविन्द कुमार कुशवाहा, महामंत्री लखनऊ बार एडवोकेट ब्रजभान सिंह (भानु), वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन एडवोकेट प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन एडवोकेट आशुतोष चौहान, एडवोकेट अमित त्यागी, उपाध्यक्ष लखनऊ बार एडवोकेट सौरभ शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन एडवोकेट लक्ष्मेन्द्र सिंह, एडवोकेट अंकित मिश्रा सहित 51 से अधिक अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया।