Saturday , January 11 2025

सोनाटा ने लांच किया नया स्लीक कलेक्शन, ये हैं खूबियां

  • मिनिमलिस्ट मास्टरपीस, जो सटीकता और स्टाइल के साथ घड़ियों को देगा नया आयाम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के अग्रणी वॉच ब्राण्ड सोनाटा ने अपनी आइकोनिक स्लीक सीरीज़ के छठे संस्करण -स्लीक कलेक्शन का अनावरण किया। यह नया लॉन्च भव्यता और इनोवेशन को नया आयाम देने की सोनाटा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, इसके साथ कंपनी अपने इतिहास में सबसे स्लिम मैन्स वॉचकेस लेकर आई है। बोल्ड नई पहचान और सोच-समझ कर बनाई गई रेंज के साथ यह कलेक्शन आज के युवा प्रोफेशनल्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। अरबन एवं सब-अरबन प्रोफेशनल्स के लिए पेश किया गया स्लीक कलेक्शन सदाबहार डिज़ाइन के साथ आधुनिकता का बेहतरीन संयोजन है।

उद्योग जगत की रिपोर्ट के अनुसार भारतीयों में मध्यम कीमत वाली घड़ियों की मांग तेज़ी से बढ़ रही हैं, जो स्टाइल के साथ-साथ पैसा वसूल भी हों। सोनाटा का नया स्लीक कलेक्शन इसी मांग को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो किफ़ायती दाम में शिक लुक देता है। अल्ट्रा-स्लिम 6.05 एमएम प्रोफाइल, डिश कन्स्ट्रक्टेड बॉटम के साथ ये घड़ियां कलाई पर खूबसूरती से फिट हो जाती हैं। इस कलेक्शन की घड़ियों में मैटल, लैदर और मैश स्ट्रैप के विकल्प हैं जो युवा मिलेनियल्स, जेन ज़ी प्रोफेशनल्स की जीवनशैली के साथ बखूबी मैच करते हैं। भव्यता और व्यवहारिकता के बीच तालमेल बनाते हुए यह कलेक्शन आज के ट्रेंडी प्रोफेशनल्स की महत्वाकांक्षाओं पर खरा उतरता है और उनके पसंदीदा ब्राण्ड के रूप में सोनाटा की स्थिति को मजबूत बनाता है। 

नए कलेक्शन पर बात करते हुए प्रतीक गुप्ता (हैड ऑफ ब्राण्ड, सोनाटा) ने कहा, ‘‘नए स्लीक कलेक्शन के लॉन्च के साथ हम सोनाटा की इनोवेशन एवं उत्कृष्टता की यात्रा को एक कदम और आगे ले गए हैं। आज के प्रोफेशनल्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए यह कलेक्शन डिज़ाइन किया गया है, जो स्टाइल और व्यवहारिकता के बीच बेहतरीन संयोजन है। सोनाटा में हम ऐसी घड़ियों पर ध्यान केन्द्रित करते हैं, जो न सिर्फ व्यक्तिगत स्टाइल में निखार लाएं बल्कि हमारे उपभोक्ताओं की व्यस्त जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा भी बन जाएं।’ 

आज के व्यस्त एवं गतिशील युवाओं के लिए लाई गई इस सीरीज़ में ऐसी घड़ियां शामिल हैं जो व्यवहारिक होने के साथ-साथ देखने में भी आकर्षक हैं। स्लीक कलेक्शन रु 1895 से 2895 की कीमत में www.sonatawatches.in और देश भर के रीटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।