Saturday , January 11 2025

युवाओं को हुनरमंद और सशक्त बनाने को संकल्पित है सरकार : डा. नीरज बोरा

  • लखनऊ उत्तर के युवाओं को लाभ दिलाने के लिए लगा शिविर
  • युवाओं ने ली मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी के उत्तरी विधान सभा क्षेत्र के युवाओं हेतु युवा उद्यमी सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को सीतापुर रोड स्थित मान लॉन में आयोजित शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने किया। जिसमें ढाई सौ से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया तथा एक हजार से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।

युवाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि सरकार हर युवा को हुनरमंद और सशक्त बनाने को संकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा युवाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने की है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी गारण्टी और बिना ब्याज के दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र से लगभग एक हजार युवाओं को इस योजना का लाभ दिलवाना चाहता हूं। जिससे उत्तर विधान सभा क्षेत्र की जीडीपी बढ़ेगी युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आयेगी, यूपी समृद्ध होगा। इसके लिए सभी पार्षद व भाजपा पदाधिकारी लक्ष्य बनाकर युवाओं को प्रेरित करें और योजना का लाभ दिलवायें। उन्होंने मौके पर मौजूद बैंक के अधिकारियों और विभागीय कर्मियों से कहा कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोगों को अनावश्यक दौड़ना न पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाय।

जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उप आयुक्त मनोज कुमार चौरसिया ने कहा कि युवाओं को दिये जाने वाला ऋण बिना गारण्टी इसलिए है कि इसकी गारण्टी स्वयं सरकार ले रही है। विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के लिए युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर शिविर समन्वयक सुनील सिंह, भाजपा उत्तर मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्षगण चन्द्रशेखर गुप्ता, शैलेन्द्र मौर्य, रमन निगम, दया पाण्डेय, निवर्तमान अध्यक्षगण राकेश पाण्डेय, रामशरण सिंह, विशाल गुप्ता, पार्षदगण प्रदीप शुक्ला, राघवराम तिवारी, स्वदेश सिंह, सीबी सिंह, रश्मि सिंह, रामू कनौजिया, अवधेश त्रिपाठी, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, पूर्व पार्षद कुमकुम राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन शालिनी सिंह ने किया।