लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सृजन फाउंडेशन एवं शाइन इवेंट्स द्वारा आयोजित 9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सृजन फाउंडेशन के सड़क सुरक्षा अभियान सजग के अंतर्गत आयोजित की गई।
कार्यशाला में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के सेफ्टी ट्रेनर पंकज शर्मा एवं मारुति सुजुकी से रोड सेफ्टी कोऑर्डिनेटर सैय्यद एहतेशाम ने संत एस राम इंटर कॉलेज के बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियां दीं। हेलमेट की उपयोगिता, गुड सेमेरिटन लॉ, गोल्डन ऑवर, रोड साइन्स, चालक के लिए आवश्यक वाहन प्रपत्र, ई-चालान आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
कार्यक्रम के अंत में सजग अभियान के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमित सक्सेना ने सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं उत्तर प्रदेश महोत्सव के सर्टिफिकेट प्रदान किये। कार्यक्रम में संत एस राम इंटर कॉलेज के शिक्षकगण, अजय यादव, शैलेंद्र मोहन, आलोक श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना सक्सेना, विजय आदि उपस्थित रहे।