लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव के 22वें दिन रविवार को खूब भीड़ उमड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद भीड़ उमड़ने से स्टॉल धारकों के चेहरे पर चमक दिखी और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। सांस्कृतिक मंच पर जहां दिन में कवि सम्मेलन हुआ वही शाम को कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से हर किसी को तालियां बजाने और रुकने पर मजबूर कर दिया।

ग्रेस एंड पीस स्टूडियो की शैलजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में राम आएंगे पर संध्या गुप्ता, पलक शाह, अनामिका सिंह, शिवन्या ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। मैया यशोदा पर अनामिका सिंह और निशा ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। टूटे बाजूबंद पर श्रुति गुप्ता, प्रीति ने मनमोहक घूमर किया तो रूम घूम हुआ गुलाबी चुनरिया पर जान्हवी ने अवधी नृत्य प्रस्तुत किया। सभी लोक नृत्य का निर्देशन मोहित कपूर ने किया। ग्रेस एंड पीस अकादमी के कनिष्क कुमार, दिनेश श्रीवास्तव व गीता श्रीवास्तव, अखिलेश निगम, उज्वला निगम मिश्रा ने गीत व भजन प्रस्तुत किया।

यूपी महोत्सव में आरबीआई ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया। नाटक के माध्यम से बताया कि ट्रांजैक्शन करते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी है, किसी अनजान कॉल पर किस तरह विश्वास करना है और किसी तरह का फ्रॉड होने पर सबसे पहले कहां पर सूचित करना है।
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवाकांत मिश्रा ने अपनी टीम के साथ महोत्सव का भ्रमण किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह भी मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal