Tuesday , January 7 2025

पर्वतीय महापरिषद : खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद द्वारा 14 से 23 जनवरी तक के होने वाले दस दिवसीय उत्तरायणी कौथिग मेले के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है। खेलकूद प्रतियोगिताओं में शुक्रवार को पर्वतीय महापरिषद भवन गोमती नगर परिसर में विभिन्न आयु वर्ग की महिला व पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी, मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला व महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने किया।

मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह गड़िया ने बताया कि बैडमिंटन की फाइनल प्रतियोगिताएं 4 जनवरी को सायं 5 बजे से पर्वतीय महापरिषद भवन गोमती नगर में होंगी। जबकि बॉलीवॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 जनवरी को अटल क्रीड़ा स्थल गोमती नगर में प्रातः 10 बजे से सायं फाइनल मैच होने तक किया जाएगा। सभी खेलो का आयोजन खेल प्रभारी ख्याली सिंह कड़ाकोड़ी ने देख रेख में हो रहा है।