Saturday , January 4 2025

स्टेट बार काउंसिल : नए अधिवक्ताओं का पंजीयन शुरू, 8 जोन में होगा साक्षात्कार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार स्टेट बार काउंसिल के द्वारा नए अधिवक्ता के पंजीयन के संबंध में सामान्य और पिछड़े वर्ग के अधिवक्ताओं के लिए कुल 750 रुपए का नामांकन शुल्क तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए नामांकन शुल्क रुपए 125 निर्धारित करते हुए विशेष योजना के तहत नए अधिवक्ताओं का पंजीयन शुरू किया है। उसके उपरांत स्टेट बार काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नए अधिवक्ताओं के एनरोलमेंट के संबंध में नई प्रक्रिया का पालन शुरू किया है।

स्टेट बार काउंसिल द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार सर्वप्रथम प्रस्तावित अधिवक्ता के शैक्षिक दस्तावेज का संबंधित बोर्ड, विश्वविद्यालय से सत्यापन करना होगा। पुलिस विभाग से संबंधित प्रस्तावित अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस का सत्यापन कराना होगा। प्रस्तावित अधिवक्ता की एनरोलमेंट फॉर्म में उपरोक्त सभी प्रक्रिया पूर्ण मिलती है, तो उनका साक्षात्कार करके उन्हें 2 साल के लिए अस्थायी अधिवक्ता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। यदि प्रस्तावित अधिवक्ता ने ऑल इंडिया बार काउंसिल की परीक्षा पूर्व में पास की है, तो उसे स्थायी अधिवक्ता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जिससे वह अधिवक्ता पेशे में कार्य कर सकेगा।

उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए स्टेट बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ताओं के आवेदन पत्रों की जांच उपरांत साक्षात्कार/इंटरव्यू के लिए तारीख और स्थान घोषित किया है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित अधिवक्ताओं की कुल संख्या 7392 है। साक्षात्कार/इंटरव्यू के लिए 8 जोन में बुलाया गया है। जिसमें मेरठ, आगरा, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और झांसी शामिल हैं।


1- मेरठ
मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, अमरोहा, सहारनपुर, शामली ,बुलंदशहर और बिजनौर 11 जनवरी और 12 जनवरी 2025 -स्थान मेरठ लॉ कॉलेज मेरठ, साक्षात्कार के लिए बुलाए गए कुल संख्या 744 (क्रम संख्या 1 से 744 तक)

2 – आगरा
आगरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, मथुरा , और कासगंज जगदंबा डिग्री लॉ कॉलेज आगरा, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 328 (क्रम संख्या 745 से 1072)

3 – कानपुर नगर
कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, उन्नाव ,इटावा, कन्नौज, औरैया ,और फतेहपुर DAV कॉलेज कानपुर नगर, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 499 (क्रम संख्या 1073 से 1571 तक)

4- प्रयागराज
प्रयागराज, भदोही ,चंदौली, अयोध्या, जौनपुर ,कौशांबी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ ,सोनभद्र ,वाराणसी, सुल्तानपुर, और चित्रकूट कार्यालय,बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश प्रयागराज, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 3219 (क्रम संख्या 1572 से 4790तक )

5-लखनऊ
लखनऊ, अंबेडकर नगर ,अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर ,खीरी, गोंडा, सीतापुर, रायबरेली ,और श्रीवस्ती कार्यालय,बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश , लखनऊ , साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 1088 (क्रम संख्या 4791 से 5878तक)

6- बरेली
बरेली, बदायूं, पीलीभीत, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर,और मुरादाबाद क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ बरेली, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 436 (क्रम संख्या 5879 से 6314 तक)

7- गोरखपुर
गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती ,महाराजगंज, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, आजमगढ़ ,बलिया, और गाजीपुर गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 839 ( क्रम संख्या 6315 से 7153 तक)

8 -झांसी
झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, बांदा और हमीरपुर स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज झांसी, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 159 (क्रम संख्या 7154 से 7312 तक)

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा घोषित साक्षात्कार/इंटरव्यू के लिए उपरोक्त 8 जोन में इंटरव्यू और भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सभी प्रस्तावित अधिवक्ताओं को साक्षात्कार/इंटरव्यू के लेटर जारी किए गए हैं। प्रस्तावित अधिवक्ताओं से शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ विधि से संबंधित प्रश्न-उत्तर किए जाएंगे। जिसमें सामान्य जानकारी के साथ-साथ विधि स्नातक के सभी विषय को शामिल करते हुए इंटरव्यू/साक्षात्कार लिया जाएगा।