लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पलटन छावनी स्थित विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित आश्रय गृह में ठंड से बचाव हेतु 50 गद्दों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की गई थी। इस अपील का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला और समाज के दानदाताओं ने दिल खोलकर आर्थिक सहायता प्रदान की।
आश्रय गृह के मैनेजर अमर सिंह ने बताया कि दानदाताओं के सहयोग से 50 गद्दों का इंतजाम किया गया है, जो आश्रय गृह में ठहरने वाले बेघर साथियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगे। इस मदद के कारण आश्रय गृह में ठहरने वाले लोगों को ठंड से बचाव में बड़ी राहत मिलेगी और अब वे ज्यादा आरामदायक माहौल में रह सकेंगे।

विज्ञान फाउंडेशन के संदीप खरे ने भी सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस योगदान से आश्रय गृह में ठहरने वाले बेघर साथियों को ठंड से बचने में मदद मिलेगी। उन्होंने विशेष रूप से उन सभी दानदाताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। श्री खरे ने कहा, “समाज के इस सहयोग ने हमें आश्रय गृह में रहने वाले लोगों की ज़िंदगी में एक बड़ा बदलाव लाने का अवसर दिया है।”
दानदाताओं में शिखा, रंजीत, ज़ाकिर, रोबिन, सीपी सिंह, अंकिता और वंदना के आर्थिक सहयोग से गद्दे खरीदे गए।इन 50 गद्दों के लिए आवश्यक आर्थिक और भौतिक सहायता समाज के सहयोग और एकजुटता से पूरी हुई। इन गद्दों के कारण आश्रय गृह में ठहरने वाले बेघर साथियों को ठंड से बचाव और आरामदायक परिस्थितियों में रहने का अवसर मिलेगा।

आश्रय गृह में ठहरने वाले श्रमिक बिंद्रा प्रसाद ने गद्दों की गुणवत्ता पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा, “जो गद्दे इस बार आए हैं, वे बहुत ही आरामदायक हैं। इन गद्दों पर ठंड भी नहीं लगेगी और हमें इन पर बहुत आराम महसूस हो रहा है। यह गद्दे हमारी सुरक्षा और आराम का ध्यान रखते हुए दिए गए हैं, जिसके लिए हम सभी दानदाताओं के आभारी हैं।”
इसके साथ ही, आश्रय गृह में ठहरने वाले अन्य श्रमिक शिख़ कुमार ने भी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जिन लोगों की वजह से हमें ये गद्दे मिले हैं, हम सभी रहवासी दिल से उनका धन्यवाद करते हैं। इन गद्दों के कारण हमें अब ठंड से राहत मिलेगी और हम आराम से सो पाएंगे।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal