लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विज्ञान फाउंडेशन द्वारा नगर निगम के सहयोग से पलटन छावनी स्थित आश्रय गृह में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और निशुल्क दवाएं प्राप्त कीं।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. मोहित और उनकी टीम के सदस्यों राघवेंद्र, अनिल कुमार, अक्षय प्रताप सिंह आदि ने मरीजों की जांच और परामर्श में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य, रक्तचाप, शुगर और अन्य बीमारियों का परीक्षण किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं से संबंधित परामर्श दिया और सर्दियों में संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए।

आश्रय गृह के प्रबंधक अमर सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा आश्रय गृह में ठहरने वाले लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। ऐसे शिविर से बेघर और जरूरतमंद लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
नगर निगम के अधिकारियों ने भी शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार समाज के कमजोर वर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने इस शिविर को एक सकारात्मक पहल बताते हुए इसे समाज के लिए लाभकारी बताया।
आश्रय गृह में ठहरने वाले लोगों ने विज्ञान फाउंडेशन और नगर निगम का धन्यवाद किया। कई श्रमिकों ने बताया कि वे लंबे समय से काम के कारण स्वास्थ्य सेवाओं तक नहीं पहुंच पा रहे थे, और इस शिविर के माध्यम से उन्हें न केवल स्वास्थ्य जांच बल्कि आवश्यक दवाएं भी निशुल्क प्राप्त हुईं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal