प्रयागराज (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) कार्यालय, प्रयागराज में स्पर्श (सिस्टम फार पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन-रक्षा) पेंशन प्रणाली के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और नवीनीकृत कक्ष का उद्घाटन संदीप सरकार (भा.र.ले.से.), रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक ने किया।
इस कार्यालय के माध्यम से लगभग 30 लाख रक्षा पेंशनभोगियों की पेंशन का भुगतान स्वचालित और कम्प्यूटरीकृत स्पर्श प्रणाली द्वारा किया जाता है। इस प्रणाली के तहत पेंशन की मंजूरी, संवितरण, पुनरीक्षण और उसका लेखांकन पूर्णतः स्वचालित रूप से संपन्न होता है।
हाल ही में, भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2024 से पूर्व सैनिकों के लिए घोषित ‘वन रैंक, वन पेंशन-3’ का पुनरीक्षण स्पर्श प्रणाली के माध्यम से अतिशीघ्रता से संपन्न किया गया। इस पहल ने पेंशनभोगियों को समय पर सही भुगतान सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) कार्यालय रक्षा पेंशनभोगियों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण और उन्हें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सन् 1947 से प्रयागराज में स्थित इस कार्यालय में लगातार आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसमें नए कम्प्यूटर, हाई-स्पीड कनेक्टिविटी और आधुनिक कार्यालय ढांचा उपलब्ध कराया गया है। इन उन्नत सुविधाओं से स्पर्श प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी, जिससे पेंशनभोगियों को समय पर और सही पेंशन सुनिश्चित करने के उद्देश्य को मजबूती मिलेगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal